

Effigy Burning : कृषि भूमियों में 1556-57 के रिकॉर्ड की अनिवार्यता के विरोध में जिला प्रॉपर्टी व्यवसाय संघ करेगा भ्रष्टाचार का पुतला दहन!
Ratlam : जिला प्रॉपर्टी व्यवसाय संध द्वारा आगामी 12 मार्च बुधवार को सायं 4 बजे कृषि भूमियों में 1956-57 के रिकॉर्ड की अनिवार्यता के मौखिक आदेश के खिलाफ तथा अघोषित काले कानून की आड़ में हो रहे भारी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है और इसे लेकर भ्रष्टाचार के पुतले का दहन किया जाएगा।
रतलाम जिला प्रॉपर्टी संघ की ओर से जारी एक बयान में संघ के जिलाध्यक्ष राकेश पीपाड़ा ने बताया कि पंजीयक कार्यालय सहित नामांतरण एवं नपती के कार्यों को लेकर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार को समाप्त करने का अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शासन में बैठे भ्रष्ट अधिकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार के आव्हान को दरकिनार करते हुए भ्रष्टाचार की राशि में जीरो बढ़ाने का काम कर रहे हैं। राकेश पिपाड़ा ने सभी साथियों से अनुरोध किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ 12 मार्च को महलवाड़ा चौराहे पर दोपहर 4 बजे उपस्थित होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ पुतला दहन आंदोलन को सफल बनाएं।