एक दिन नहर के किनारे

601

वन्दिता श्रीवास्तव की कविता

एक दिन नहर के किनारे

Picture81

चलो
चल ही दे
इस पगडंडी मे
जो जाती है
नहर के
किनारे किनारे
मिलेगा
एक
सफेद बगुला
काली भैंस के
ऊपर बैठा
जो पी
रही
पानी नहर मे
उड़ रहा
होगा
गौरय्या समूह


नहर के ऊपर
इतराता हुआ
बैठा होगा
बेलू
मछली की
डांड लिये
नहर के किनारे
पास बैठी
उसकी
कबरी बिल्ली
इन्तजार है
उसे
मछली का
नहर के पानी
मे है
आशाओ का
प्रवाह
मिलेगा खेत को
पानी
घर आयेगी
माता लक्ष्मी। ।।। ।

एक दिन नहर के किनारे**

वन्दिता श्रीवास्तव