एक पेड़ माँ के नाम अभियान: लवकुश चौराहा इन्दौर से उज्जैन तक निर्माणाधीन सड़क के दोनों ओर लगाये जायेंगे एक लाख पेड़- मंत्री श्री सिलावट 

215

एक पेड़ माँ के नाम अभियान: लवकुश चौराहा इन्दौर से उज्जैन तक निर्माणाधीन सड़क के दोनों ओर लगाये जायेंगे एक लाख पेड़- मंत्री श्री सिलावट 

 

इंदौर: जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की ऐतिहासिक कदम को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के संकल्प को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पूरा किया जायेगा। इसके लिए इन्दौर-उज्जैन 6 लेन 46 किलोमीटर सड़क मार्ग के दोनों ओर एक लाख से अधिक पेड़ लगाये जायेंगे। यह पेड़ सड़क की खाली भूमि, जल स्त्रोत के पास, नदी-नाले के पास, सार्वजनिक स्थान, ग्रीन बेल्ट, विभिन्न ग्राम पंचायतों के मुख्य मार्गों पर सड़क किनारे लगाये जाये। यह अभियान न केवल पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में सार्थक पहल रहेगा बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ, स्वस्थ्य और हरा-भरा वातावरण में भी सहयोग करेगा।

मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि यह धरती हमारी मां है और इस संसार में मां से बड़ा कोई नहीं है। एक पेड़ मां के नाम एक प्रयास है, जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है।

इस अभियान का उद्देश्य मां के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। मां और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार है और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। इसी भाव को जीवित रखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत इन्दौर-उज्जैन 6 लेन 46 किलोमीटर सड़क मार्ग के दोनों ओर एक लाख से अधिक पेड़ लगाये जायेंगे।