Eknath Government Win : महाराष्ट्र सदन में शिंदे सरकार फ्लोर टेस्ट में विजयी, 164 वोट मिले!

उद्धव ठाकरे की शिवसेना की ताकत और ज्यादा घटी

553

Eknath Government Win : महाराष्ट्र सदन में शिंदे सरकार फ्लोर टेस्ट में विजयी, 164 वोट मिले!

Mumbai : एकनाथ शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र सदन में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया। उसने बहुमत से साबित कर दिया कि वही बहुमत वाली सरकार है। इस दौरान उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कमजोर नजर आई। उसे सिर्फ 15 विधायकों ने ही समर्थन किया। यानी एक और विधायक खिसक गया।
महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने फ्लोर टेस्ट में साबित कर दिया कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना के मुकाबले शिंदे के पास सरकार चलाने लायक बहुमत है। फ्लोर टेस्ट से इस बात पर मुहर लग गई कि फिलहाल एकनाथ शिंदे सरकार को कोई खतरा नहीं है। उनकी सरकार के समर्थन में कुल 164 वोट पड़े हैं, जबकि 99 वोट विरोध में पड़े। इससे पहले रविवार को स्पीकर के चुनाव में भी भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट के प्रत्याशी राहुल नार्वेकर भी इतने ही वोट से जीते थे।
वोटिंग में पूर्व CM अशोक चव्हाण समेत कांग्रेस के 5 विधायक हिस्सा नहीं ले सके। कहा जा रहा है कि ये लोग विधानसभा में 11 बजे के तय वक्त के बाद पहुंचे, तब तक दरवाजे बंद हो चुके थे। ऐसे में उन्हें वोटिंग का मौका नहीं मिला। शिवसेना के महज 15 विधायकों ने ही पार्टी की व्हिप के आधार पर सरकार के खिलाफ वोट डाला। जबकि, 40 विधायकों ने शिंदे सरकार के समर्थन में मतदान किया। यही नहीं इस दौरान उद्धव ठाकरे की शिवसेना पहले से भी कमजोर नजर आई। उनके समर्थक रहे विधायक संतोष बांगड़ भी सोमवार को एकनाथ शिंदे सरकार के पक्ष में दिखाई दिए। उनके अलावा एक और विपक्षी विधायक श्याम सुंदर शिंदे ने भी एकनाथ शिंदे सरकार को वोट दिया।

स्पीकर ने पहले ध्वनिमत से वोटिंग का प्रयास किया था। लेकिन, इस पर विपक्ष ने ऐतराज जताया। इस पर स्पीकर राहुल नार्वेकर ने दोनों पक्षों के विधायकों को सीट पर ही खड़ा कराया और फिर विधानसभा के कर्मचारियों ने उनके पास जाकर मत लिया और उसके आधार पर ही फैसला लिया। इस दौरान एक दिलचस्प नजारा भी विधानसभा में देखने को मिला।

उद्धव के विधायकों ने ED के लगाए
बागी विधायक प्रताप सरनाइक ने जब एकनाथ शिंदे सरकार के समर्थन में मतदान किया, तो उद्धव ठाकरे समर्थक शिवसेना विधायकों ने ED-ED के नारे लगाए। इससे पहले रविवार को स्पीकर के चुनाव में एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से घोषित प्रत्याशी राहुल नार्वेकर को 164 वोट हासिल हुए थे। भाजपा के पहली बार के विधायक राहुल नार्वेकर को एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों, भाजपा और कुछ निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया था।