Ektar Darshan kumaar को द कश्मीर फाइल्स करने के बाद हो गया था डिप्रेशन !

785

Ektar Darshan kumaar को द कश्मीर फाइल्स करने के बाद हो गया था डिप्रेशन !

Ektar Darshan kumaar ने हाल ही में फिल्म द कश्मीर को लेकर अपना अनुभव एक इंटरव्यू में शेयर किया है. दर्शन कुमार ने बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए बताया किस तरह से उन्हें फिल्म में काम मिला और उनका क्या अनुभव रहा है.

एक्टर ने बताया, ‘उन्हें सबसे पहले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री सर और पल्लवी मैम ने रियल विक्टिम का वीडियो दिखाया था, जिससे वह चीजों को समझ सकें.’Ektar Darshan kumaar ने इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘वीडियो में लोगों का दर्द देखने के बाद उन्होंने रोल प्ले करने का फैसला कर लिया था.’

Ektar Darshan kumaar

इस फिल्म के हर किरदार की मेहनत की तारीफें हो रही हैं. फिल्म में अनुपम खेर से लेकर पल्लवी जोशी तक के किरादरों को परफॉर्मेंस रोंगटे खड़े कर देने वाली है. फिल्म में कृष्णा पंडित के किरदार में नजर आए दर्शन कुमार की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है.

दर्शन कुमार ने इंटरव्यू में बताया, ‘उनपर रोल का इतना ज्यादा भावनात्मक असर हुआ कि वह डिप्रेशन में चले गए. उन्होंने उस भावना से बाहर आने के लिए करीब दो हफ्ते तक मेडिटेशन किया.’

Ektar Darshan kumaar ने बताया ‘जब लोग फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर आ रहे थे तो वह इमोशन कंट्रोल नहीं कर पाए और रोते हुए बाहर आए लेकिन उन्होंने तो वह किरदार 40 दिनों तक जीया है’ दर्शन कुमार ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘यह बहुत ज्यादा दर्द देने वाला था, उन्होंने जिंदगी में अबतक जितने किरदार निभाए, उनमें यह सबसे ज्यादा मुश्किल रहा है.’

गंभीर बीमारी ओनोमैटोमेनिया से जूझ रहे