Elderly Couple Falls Victim to Digital Arrest : बुजुर्ग दम्पति को डिजिटल अरेस्ट कर 1.34 करोड़ की ठगी करने वाले असम, जम्मू व पंजाब के 3 आरोपी को पुलिस ने दबोचा!

जानिए क्या हैं पूरा मामला!

264

Elderly Couple Falls Victim to Digital Arrest : बुजुर्ग दम्पति को डिजिटल अरेस्ट कर 1.34 करोड़ की ठगी करने वाले असम, जम्मू व पंजाब के 3 आरोपी को पुलिस ने दबोचा!

Ratlam : शहर के थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर के पास 15 नवम्बर को कॉल आया था, कॉलर ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और बुजुर्ग दम्पति को डिजिटल अरेस्ट किया था, उसने बुजुर्ग प्रोफेसर को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए धमकाया था और और बेटे को गोली मार देने की धमकी देकर 15 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक पूरे 28 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा था। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग से अलग-अलग बैंक खातों से 1 करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे। इस मामले में पुलिस ने 30 दिसंबर 2025 को 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें एक नाबालिग भी शामिल था। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ करने के साथ ही इनके मोबाइल में जानकारी निकालकर 3 आरोपी मोहन 27 पिता रुघनाथ काबरा निवासी 20 ई शिव अपार्टमेंट एनके रोड़ बादल कॉलोनी जिला मोहाली पंजाब, सुमिरन 30 पिता स्वामीप्रसाद शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 7 आर्य समाज मोहल्ला अखनूर जिला जम्मू, सुरेश 37 पिता सुरेश रजक निवासी धुलिया जान, सोनापुर जिला डिब्रूगढ़ असम को गिरफ्तार किया गया।

 

 

पकड़े गए आरोपी मोहन ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अमरेंद्र के साथ मिलकर उसके नाम से बैंक खाते खुलवाए और उनका उपयोग ठगी की राशि के ट्रांजैक्शन में किया। आरोपी अमरेंद्र कमीशन पर खाता मोहन को देने के लिए सुरेश के साथ गुवाहाटी गया था। मोहन ने अमरेंद्र को कमीशन का लालच देकर उसके खाते का उपयोग फ्रॉड में किया। मोहन द्वारा अमरेंद्र व अन्य खातों के माध्यम से लगभग ₹2 करोड़ के फ्रॉड ट्रांजैक्शन कराए गए।

 

इसके साथ ही महिला आरोपी सुमीरन ने पूर्व गिरफ्तार आरोपी शानू के साथ मिलकर ठगी की राशि को अपने खाते से आगे ट्रांसफर किया। महिला आरोपी सिमरन टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से apk फाइल भेजकर अकाउंट का एक्सेस लेकर फ्रॉड करती थी। पकड़े गए इन तीनों आरोपियों की भूमिका से यह स्पष्ट हुआ कि यह एक संगठित, अंतरराज्यीय एवं तकनीकी रूप से संचालित साइबर गिरोह है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया हैं। प्रकरण में आगे की विवेचना जारी है एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीमें विभिन्न राज्यों में सक्रिय हैं। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक अमित कोरी, निरीक्षक लिलियन मालवीय, उप-निरीक्षक अनुराग यादव, उप-निरीक्षक जीवन बरिया, उप-निरीक्षक प्रवीण वास्कले, तुषार सिसोदिया, मोर सिंह डामोर, पवन जाट की भूमिका रहीं!