Elderly & Disabled Voters : 80 साल के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए दल गठित! 

इन मतदान दलों का तीन दिन का प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू होगा!  

307

Elderly & Disabled Voters : 80 साल के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए दल गठित!

Indore : जिले में विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी है। जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए दिशा निर्देश के अनुसार 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं (पीडब्ल्यूडी) को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 109 मतदान दल बनाए गए हैं। 18 दल रिजर्व रहेंगे।

कुल 127 दल गठित किए गए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर को पोस्टल बैलेट के लिये सामग्री वितरण 6 नवम्बर को दी जाएगी। पोस्टल बैलेट मतदान दल का प्रशिक्षण 2, 3 और 4 नवम्बर को होलकर साइंस कॉलेज में आयोजित किया गया है। डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया 6 से 9 नवम्बर तक होगी। ‍जिले में 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान सुविधा डाक मतपत्र के माध्यम से दी जाएगी।

गठित दल चिन्हित उक्त मतदाताओं के घर पहुंचेंगे और पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत मतदान की कार्यवाही सम्पन्न कराएंगे। इस दौरान मत की गोपनीयता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी।

शारीरिक दुर्बलता के कारण स्वयं मतदान करने में सक्षम नहीं है तो उसे वोट डालने के लिये किसी वयस्क व्यक्ति की सहायता लेने की अनुमति दी जायेगी। यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी की मतदाता निर्भीक होकर स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान कर सके। प्राप्त मतों सुरक्षा के बीच सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा।