
Elderly People Filled With Joy : वाघेला गौसेवा समिति ने वृद्धाश्रमों में मनाया बसंतोत्सव!
Ratlam : बसंत पंचमी के अवसर पर शहर की वाघेला गौसेवा जीव दया समिति द्वारा शुक्रवार को शहर के लक्कड़पीठा स्थित अन्नपूर्णा वृद्धाश्रम, धोलावाड़ रोड़ स्थित ईश प्रेम बस्ती में कुष्ठ रोगियों, काटजू नगर स्थित निर्मला भवन, समस्त वृद्धाश्रमों में रहने वाले वृद्धजनों के बीच अपनत्व भाव लिए सुख दुःख के साथी बन मनपसंद स्वादिष्ट भोजन व आवश्यक सामग्रियों का वितरण कर बसंत पंचमी पर्व मनाकर खुशियां बांटी। समिति प्रमुख एवं समाजसेवी दिनेश वाघेला, बाबूलाल सिसोदिया के प्रयासों से गौ रोटी वाहन से जुड़े शहर की हर गली-मोहल्लों के रहवासियों के द्वारा अपने द्वार से गौमाता की रोटी व हरी सब्जियों के छिलके व अन्य खाद्य पदार्थों का संग्रहण किया जाता हैं साथ ही दानपात्र से एकत्रित राशि से वर्षभर यह सेवा कार्य किए जाते रहें हैं।

दिनेश वाघेला, बाबूलाल सिसोदिया, महावीर सिंह शक्तावत, रामचंद्र भाटी, कैलाश सोमानी, विशाल कुमार वर्मा, श्रीमती श्यामा वाघेला, शकुन्तला सिसोदिया, इंदू पाठक, रेखा शर्मा, आशा भट्ट, सोनू राठौड़ मौजूद रहें!





