CM शिवराज सिंह चौहान को बुजुर्ग दे रहे थे दिल से आशीर्वाद

हवाई जहाज से शिर्डी जाने वाले 31 यात्रियों का किया गया सम्मान

760

CM शिवराज सिंह चौहान को बुजुर्ग दे रहे थे दिल से आशीर्वाद

Ratlam : हमारे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को कोटि-कोटि प्रणाम,वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, उनको हृदय से आशीर्वाद। हम बस से इंदौर पहुंचेंगे और इंदौर से हवाई जहाज द्वारा शिर्डी तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं।हमारे मुख्यमंत्री हमें हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करा रहे हैं,यह हमारे जीवन का सुनहरा अवसर हैं।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रविवार शाम आयोजित सम्मान कार्यक्रम में 31 तीर्थयात्रियों का विधायक चैतन्य काश्यप तथा विधायक दिलीप मकवाना द्वारा सम्मान किया गया।इस अवसर पर शहर विधायक चेतन्य काश्यप तथा ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर पोरवाल,मधु शिरोडकर, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी,सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े,ट्राइबल विभाग से मंडल संयोजक देवेंद्र ओझा,सीओ जनपद आरपी.करजरे आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा तीर्थ यात्रियों को यात्रा के दौरान आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गई।

IMG 20230618 WA0091

IMG 20230618 WA0093

बता दें कि शिर्डी यात्रा में 31 यात्रियों के साथ वायुयान में ग्रामीण विकास विभाग के पंचायत समन्वयक अधिकारी कमलेश पापडीवाल अनुरक्षक के रूप में जाएंगे।रविवार रात्रि तीर्थ यात्रियों को रतलाम स्थित शासकीय हॉस्टल में ठहराया गया।सभी यात्रियों के लिए शिर्डी जाने हेतु इंदौर एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा जाने की व्यवस्था की गई।इस अवसर पर बुजुर्ग यात्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराकर आज के श्रवण कुमार की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। मुख्यमंत्रीजी ने हमें यात्रा पर भेजकर बहुत पुण्य का काम किया हैं हम उनके आभारी है।आज मुख्यमंत्रीजी की कृपा से हवाई जहाज में पहली बार बैठने का मौका मिल रहा है।उन्होंने मुख्यमंत्रीजी के प्रति आभार व्यक्त किया।