Elecricity Pole Fell On Children: पढ़ाई कर रहे बच्चों पर गिरा विद्युत पोल, 2 की मौत

25-25 लाख मुआवजा एवं जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग, मांगे नहीं मानी तो करनी सेना करेगी उज्जैन-आगर मार्ग पर चक्काजाम

646
Katni Mayor

Elecricity Pole Fell On Children: पढ़ाई कर रहे बच्चों पर गिरा विद्युत पोल, 2 की मौत

25-25 लाख मुआवजा एवं जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग, मांगे नहीं मानी तो करनी सेना करेगी उज्जैन-आगर मार्ग पर चक्काजाम

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । बुधवार देर रात उज्जैन जिले की घटिया विधानसभा के ग्राम रलायता में उस समय मातम पसर गया जब एक बिजली का क्षतिग्रस्त पोल गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई । दोनों बच्चे अपने घर के बाहर बैठकर पोल की रोशनी में पढ़ाई कर रहे थे, इसी दौरान अचानक बिजली का क्षतिग्रस्त पोल बच्चों के ऊपर आ गिरा। जब तक कोई संभल पता तब तक बहुत देर हो चूंकि थी । परिजन जैसे तैसे घायल बच्चों को अस्पताल लेकर पहुँचे, वहा डाक्टरों ने परीक्षण कर बच्चों को मृत घोषित कर दिया ।
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने के लिए विगत 1 वर्षों से शिकायती आवेदन दिए जा रहे थे, दिए गए आवेदनों की प्राप्ति भी हमारे पास है, लेकिन विद्युत विभाग के जिम्मेदारों ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की । नतीजतन आज उस पोल के कारण दो मासूम बच्चों की जान चली गई है अब इन मौतों का जिम्मेदार कौन हैं ?
घटना के बाद से क्षेत्रिय ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है । घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम साहू व डीएसपी संतोष कोल, थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान के साथ घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
दुःखद घटना की सूचना मिलते ही करणी सेना के शैलेंद्र सिंह झाला जिला अस्पताल पहुँचे, उन्होंने करणी सैनिकों के साथ अस्पताल का घेराव किया, एवं जिला प्रशासन से मृतकों के परिवार को 25- 25 लाख मुआवजा राशि देने के साथ विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है ।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन इस मांग पर ध्यान नहीं देता है तो घटिया में उज्जैन आगर रोड पर चक्काजाम किया जाएगा ।