Elect Deputy Speaker : कांग्रेस अध्यक्ष ने PM को पत्र लिखकर कहा कि डिप्टी स्पीकर का चुनाव कराए!

यह भी लिखा कि 'भारत की लोकतांत्रिक राजनीति के लिए यह शुभ संकेत नहीं!' 

425

Elect Deputy Speaker : कांग्रेस अध्यक्ष ने PM को पत्र लिखकर कहा कि डिप्टी स्पीकर का चुनाव कराए!

New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा जिसमें लोकसभा के डिप्टी स्पीकर (उपाध्यक्ष) के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है। खड़गे ने पत्र में लिखा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार यह पद लगातार दो लोकसभा कार्यकालों के लिए खाली रहा है। 17वीं लोकसभा के दौरान कोई उपाध्यक्ष नहीं चुना गया था। यह चिंताजनक मिसाल मौजूदा 18 लोकसभा में भी जारी है।

उन्होंने आगे लिखा कि यह भारत की लोकतांत्रिक राजनीति के लिए शुभ संकेत नहीं है और संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करता है। देश में अब तक 14 डिप्टी स्पीकर रह चुके हैं। इतिहास रहा है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाए। जिससे संसद में संतुलन और निष्पक्षता बनी रहे। हालांकि, यह कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है।

16वीं लोकसभा (2014) में एनडीए में शामिल रहे अन्नाद्रमुक के थंबीदुरई को यह पद दिया गया था। जबकि, 17वीं लोकसभा (2019) में किसी को भी डिप्टी स्पीकर नहीं बनाया गया। 18वीं लोकसभा (2024) में भी किसी को डिप्टी स्पीकर नहीं बनाया गया। खड़गे ने लिखा कि मैं लोकसभा में उपाध्यक्ष के पद के खाली होने के संबंध में मौजूदा अत्यंत चिंताजनक मामले की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए लिख रहा हूं।

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 93 में लोकसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों के चुनाव का प्रावधान है। संवैधानिक रूप से उपाध्यक्ष, अध्यक्ष के बाद सदन का दूसरा सबसे बड़ा पीठासीन अधिकारी होता है।