20 मैच से पहले होगी चुनावी एजीएम चयनकर्ताओं को भी मिलेगी राशि, हुआ निर्णय

610

इंदौर। एमपीसीए की वर्तमान कार्यकारिणी को तीन साल होने वाले है, इस बार जो एजीएम होगी उसमें चुनाव भी होंगे। इसलिए एजीएम के पहले मैनेजिंग कमेटी की बैठक हुई और उसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय भी हुए। चुनावी एजीएम और रणजी ट्रॉफी के पुरस्कार वितरण के लिए अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर और सचिव संजीव राव को अधिकृत कर दिया गया है। पुरस्कार वितरण और एजीएम लगातार दो दिन में करवाने की तैयारी एमपीसीए कर रहा है, इसके लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से समय मांगा जा रहा है। पहले पुरस्कार वितरण होगा और दूसरे दिन चुनावी एजीएम होगी। रविवार को हुई एजीएम में इन तारिखों पर चर्चा तो हुई, लेकिन अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। मैनेजिंग कमेटी की बैठक में चयनकर्ताओं को भी रणजी ट्रॉफी पहली बार जीतने पर इनामी राशि देने की भी बात उठी, जिस पर कमेटी ने हामी भर दी है, लेकिन अभी प्रत्येक सदस्यों को कीतनी राशि दी जाएगी, इस पर फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि प्रत्येक चयनकर्ता को साढ़े सात लाख रुपए देने की बात की जा रही है। इस मैनेजिंग कमेटी की यह संभवत: अंतिम बैठक होगी। होलकर स्टेडियम में हुई इस बैठक में आय-व्यय लेखा रखने और बजट को पास करने के साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चाएं हुई। हालांकि आगामी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच को लेकर बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई है। अब मैच नई कार्यकारिणी ही कराएगी। भारत और द. अफ्रीका के मध्य 4 अक्टूबर को होगा।