Election Between Leader & Son : नेता और बेटे के बीच चुनाव, बेटा साथ रहेगा, नेता गायब हो जाएगा!-संजय शुक्ला

महापौर और मंत्री रहते हुए विकास न करने के लिए कैलाश विजयवर्गीय को माफी मांगना चाहिए!

702

Election Between Leader & Son : नेता और बेटे के बीच चुनाव, बेटा साथ रहेगा, नेता गायब हो जाएगा!-संजय शुक्ला

Indore : विधानसभा क्षेत्र-1 के भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी उम्मीदवारी घोषित होते ही कांग्रेस के संजय शुक्ला पर हमले किए थे। तब संजय शुक्ला ने उनका जवाब नहीं दिया। पर, अब उन्होंने भी जवाबी हमले शुरू कर दिए। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव नेता और बेटे के बीच का है। चुनाव में बेटे को चुनना है, क्योंकि वही साथ रहेगा, नेता तो गायब हो जाएगा। कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की ही चौथी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जब उनका एक राजनीतिक ठिकाना ही नहीं तो जनता के प्रति वे कैसे जवाबदेह रहेंगे!

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एक के कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला ने कहा कि इस बार का चुनाव इस क्षेत्र में नेता और बेटे का चुनाव है। इस चुनाव में बेटे को चुनना है। क्योंकि, जीवन भर, हर सुख और दुख की घड़ी में बेटा ही साथ रहेगा। नेताजी तो चुनाव के लिए आए हैं, चुनाव के बाद चले जाएंगे।

वे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड 14 और 15 में कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुकृपा गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने हेलीकॉप्टर से नेताजी को चुनाव लड़ने भेजा है। मैंने तो 5 साल तक इस विधानसभा क्षेत्र में एक बेटे के रूप में काम किया है। मेरा जन्म इसी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है और मौत भी इसी विधानसभा क्षेत्र में होगी।

WhatsApp Image 2023 10 21 at 12.44.27 PM

उन्होंने कहा कि मुझे तो आप लोगों के सुख-दुख में ही रहना है। यह काम में कैसे करता हूं ,वह मैंने पिछले 5 साल में आप लोगों को बता दिया। उन्होंने कहा कि महापौर और मंत्री के पद पर रहते हुए भाजपा के प्रत्याशी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एक में कोई काम नहीं किया गया। इसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिए। में हमेशा क्षेत्र के नागरिकों के लिए सहजता से उपलब्ध हूं।

संजय शुक्ला ने कहा कि जब भी कहीं किसी गली मोहल्ले में कोई भी समस्या आती है. तो सबसे पहले मैं पहुंचता हूं। इन नेताजी तक तो लोग भी नहीं पहुंच पाएंगे। इनके सिक्योरिटी गार्ड किसी को नेताजी के पास तक जाने भी नहीं देंगे। मुझे तो आप कहीं भी चौराहे पर भी रोककर बात कर लेते हो, सेल्फी ले लेते हो। लेकिन, ऐसा करने के लिए यह नेताजी नहीं मिलेंगे।

इस सम्मेलन को मुख्य रूप से पं कृपाशंकर शुक्ला, मनीष अजमेरा, विनोद द्विवेदी, प्रवेश यादव, बलराम परिहार, सुनील गोधा, मनजीत टूटेजा, इमामुद्दीन तिगाला, शिव गुप्ता ने संबोधित किया। सम्मेलन में वार्ड अध्यक्ष रवि कुमावत, सचिन वैष्णव, बच्चा यादव, अशोक जाट, रमेश कसेरा, कपिल उपाध्याय, मनोज कौशल, कमलेश चौहान, राहुल राजोरे, पप्पी शुक्ला, सुनील शुक्ला,संतोष चौधरी, दीपा मालवीय, ज्योति यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।