

Election Code of Conduct Removed : लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी, तीन महीने बाद आचार संहिता हटाई गई!
मुख्य चुनाव आयुक्त ने राष्ट्रपति को आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की कॉपी सौंपी!
New Delhi : लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने गुरुवार शाम आचार संहिता हटा ली। भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 के तहत आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की एक कॉपी राष्ट्रपति को सौंपी। जिसमें 18वीं लोकसभा के आम चुनावों के बाद चुने गए सभी 543 लोकसभा सदस्यों के नाम भी थे। इसी के बाद आयोग द्वारा देशभर में 16 मार्च से लगी आदर्श आचार संहिता को भी 6 जून की शाम को तुरंत प्रभाव से हटा लिया गया।
चुनाव आयोग ने आदेश भेजा
चुनाव आयोग ने इसके लिए राष्ट्रपति भवन के कैबिनेट सेक्रेटरी, सभी 36 राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) को इस आदेश की कॉपी भेजी। आयोग ने बताया कि आम चुनाव कराने की वजह से देशभर में लगी आदर्श आचार संहिता को हटा लिया गया है।
इनमें वह राज्य भी शामिल हैं। जहां-जहां विधानसभा चुनाव भी हुए थे। हालांकि, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना के उन निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता अभी लागू रहेगी। जहां द्विवार्षिक और उप चुनाव हैं।