लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर सोशल मीडिया में वायरल पत्र पर चुनाव आयोग ने जारी किया स्पष्टीकरण, जानिए क्या है मामला!

769

लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर सोशल मीडिया में वायरल पत्र पर चुनाव आयोग ने जारी किया स्पष्टीकरण, जानिए क्या है मामला!

 

 

नई दिल्ली: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जल्दी आम चुनाव की अटकलें,दिल्ली सीईओ के परिपत्र के माध्यम से गलत साबित हो रही है।

इस पत्र में भारत निर्वाचन आयोग का हवाला देते हुए कहा है कि 16 अप्रैल को संभावित चुनाव तिथि मानकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

हालांकि सीईओ ने यह स्पष्ट किया है कि 16 अप्रैल अधिकृत चुनाव की तारीख नहीं है,फिर भी इससे अनुमान लग रहा है कि लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होंगे।

सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव की तारीख वाला एक लेटर खूब वायरल हो रहा है. इस लेटर के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है. विभिन्न संबंधित अधिकारियों को संबोधित करते हुए लेटर में ऐसा संकेत दिया गया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव 16 अप्रैल से शुरू होगा. वायरल नोटिफिकेशन में संबंधित अधिकरियों को इसी तारीख को ध्यान में रखकर बाकी चीजें प्लान करने का सुझाव दिया गया है. अब चुनाव आयोग ने भी इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है.

 

वायरल लेटर पर चुनाव आयोग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर साफ किया कि लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव संबंधी गतिविधियों की योजना बनाने और उसे समय पर पूरा करने की जरूरत है. चुनाव आयोग के योजनाकार इस संबंध में योजनाएं बना रहे हैं.

WhatsApp Image 2024 01 23 at 8.32.15 PM

बता दे कि लोकसभा 2019 में 11 मार्च को आचार संहिता लगी थी।

2019 में सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच चुनाव हुए थे।