Election Conch Sound from Ujjain : उज्जैन से 28 अक्टूबर को अमित शाह करेंगे चुनावी शंखनाद!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 अक्टूबर उज्जैन आने का कार्यक्रम निरस्त!

525
AMIT SAH

Election Conch Sound from Ujjain : उज्जैन से 28 अक्टूबर को अमित शाह करेंगे चुनावी शंखनाद!

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

 

Ujjain : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 30 अक्टूबर उज्जैन आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। अब 28 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह इंदौर आएंगे इस दौरान वे महाकाल मंदिर दर्शन के बाद उज्जैन में रोड करेंगे।

इस दौरान वे महाकाल मंदिर दर्शन के बाद उज्जैन में रोड करेंगे। सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि 28 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह उज्जैन आकर सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे।

इसके बाद वे उज्जैन (उत्तर) और उज्जैन (दक्षिण) विधानसभा में रोड शो कर चुनाव प्रचार करेंगे।

सांसद अनिल फिरोजिया और भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि रोड शो के लिए भाजपा के स्थानीय नेताओं ने प्रदेश कार्यालय से मिली गाइडलाइन अनुसार तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उज्जैन जिले की 7 में से 3 सीट जीती थीं और 4 हार गई थी। इस बार सभी सीटों पर भाजपा अपनी जीत के लिए कोई भी कसर नहीं रखना चाहती है।

मालवा क्षेत्र में अमित शाह विधान सभा चुनाव को लेकर पहले प्रचार का शंखनाद करेंगे। इसके बाद प्रदेश में अलग अलग जगह पर सभा होगी।