Election In-charge: स्थानीय निकाय चुनाव हेतु नगर पालिका और परिषद के चुनाव प्रभारी घोषित

601
Bjp Membership Campaign

Election In-charge: स्थानीय निकाय चुनाव हेतु नगर पालिका और परिषद के चुनाव प्रभारी घोषित

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव हेतु 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषदों के चुनाव प्रभारियों की घोषणा की है।

चुनाव प्रभारियों में राघौगढ़ विजयपुर नगरपालिका श्री अमर सिंह चौहान, नगर पालिका बड़वानी श्री नागर सिंह चौहान, नगर पालिका सेंधवा श्री करण सिंह पंवार, नगर पालिका धार श्री हरीश कोटवाले, नगर पालिका पीथमपुर श्री रंजीत डंडीर एवं श्री किशोर शाह को नगर पालिका मनावर का चुनाव प्रभारी घोषित किया है। इसी प्रकार नगर परिषदों के चुनाव प्रभारियों में नगर परिषद जैतहरी श्रीमती अमित चपरा, नगर परिषद औंकारेश्वर श्री अनिल भौंसले, नगर परिषद अंजड डॉ. राज बर्फा, नगर परिषद राजपुर श्री देवेन्द्र पटेल, नगर परिषद पलसूद श्री रमेश धारीवाल, नगर परिषद पानसेमल श्री विनोद शर्मा, नगर परिषद खेतिया श्री दिलीप पाटोदिया, नगर परिषद सरदारपुर श्री प्रवीण सुरणा, नगर परिषद राजगढ़ श्री शैलेष दुबे, नगर परिषद कुक्षी श्री लोकेश शुक्ला, नगर परिषद धरमपुरी श्री ओम खण्डेलवाल, नगर परिषद धामनोद श्री नारायण पटेल एवं नगर परिषद डही में श्री परसराम चौहान को चुनाव प्रभारी घोषित किया है।