मंदसौर जिले की चार विधानसभा सीटों के निर्वाचन प्रेक्षक पहुंचे
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। आगामी 17 नवम्बर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिले में नामांकन का समय पूरा हो चुका है। मंदसौर मल्हारगढ़ सुवासरा गरोठ सहित चार विधानसभा सीटों के लिए प्रमुख दलों सहित निर्दलियों ने कुल 39 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किये हैं। इनकी जांच चल रही है। नाम वापसी 2 नवम्बर तक होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों की आमद हो गई है और सभी प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्रों में सभी नागरिकों, आमजन सहित सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों आदि के लिए संबंधित समस्या समाधान के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रेक्षकों की उपलब्धता, संपर्क मोबाइल नम्बर्स एवं ईमेल की जानकारी सर्वसाधारण के लिए प्रस्तुत की है।
प्रशासन एवं निर्वाचन प्रेक्षकों के प्रयास हैं कि जिले के 1133 मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष और सहजता से मतदान हो और मंदसौर जिला सर्वाधिक मतदान में अव्वल रहे। मतदाताओं की जागरूकता के लिए स्वीप अभियान विभिन्न स्तरों पर चलाया जा रहा है।
♦️विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री अशोक वामन ककड़े को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर 8989046711 हैं। प्रेक्षक के मोबाइल नंबर प्रदान किए गए है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आम जन इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक का ईमेल [email protected] यह है।
♦️विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर 8989038849 हैं। प्रेक्षक के मोबाइल नंबर प्रदान किए गए है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आम जन इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक का ईमेल [email protected] यह है। प्रेक्षक श्री ठाकुर मंदसौर सर्किट हाउस में रुके हुए हैं। मंदसौर सर्किट हाउस में कोई भी सुबह 9 बजे से 10 बजे तक मिल सकता है।
♦️विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर 8989773500 हैं। प्रेक्षक के मोबाइल नंबर प्रदान किए गए है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आम जन इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक का ईमेल [email protected] यह है।
♦️विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत सुवासरा एवं गरोठ के व्यय प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमार श्योरान को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर 8989536500 हैं।
प्रेक्षक के मोबाइल नंबर प्रदान किए गए है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आम जन इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक का ईमेल [email protected] यह है।