
आद्य गौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज भोपाल शाखा का निर्वाचन निर्विरोध संम्पन्न ,श्री सुधाकर तिवारी बने अध्यक्ष
भोपाल : आद्य गौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज भोपाल शाखा के त्रिवार्षिक चुनाव की पूरी विधिवत प्रक्रिया से निर्वाचन हुए जिसमें श्री सुधाकर तिवारी अध्यक्ष और श्री संजय दुबे सचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
इस उपलब्धि पर आद्य गौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री धर्मेन्द्र शास्त्री एवं अन्य समाजजनों ने इनको बधाई दी है और भोपाल शाखा के सदस्यों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इनके 3 साल के कार्यकाल में समाज उन्नति और प्रगति करेगा ।
स्वर्गीय डॉ. मूलाराम जोशी उत्कृष्ट साहित्यकार सम्मान 2025 से सम्मानित होगे कथाकार मनीष वैद्य





