Election Petition : केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर के खिलाफ चुनाव याचिका दायर!

देखिए VDO : कांग्रेस उम्मीदवार राधेश्याम मुवेल ने तीन मुद्दों को लेकर याचिका लगाई!

917

Election Petition : केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर के खिलाफ चुनाव याचिका दायर!

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

Indore : धार-महू लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बनी और केंद्र सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर का लोकसभा चुनाव शून्य घोषित करने को लेकर हाई कोर्ट में चुनाव याचिका दायर की गई। यह याचिका कांग्रेस के पराजित उम्मीदवार राधेश्याम मुवेल ने लगाई है।

याचिकाकर्ता राधेश्याम मुवेल ने बताया की हमने तीन मामलों को लेकर याचिका लगाई है। चुनाव के समय भी हमने इनके शपथ पत्र में झूठी जानकारी के आधार पर दावा आपत्ति ली थी। सावित्री ठाकुर ने अपने चुनाव उम्मीदवारी आवेदन में अपनी आय कम बताई। दूसरा आश्रितों का ब्यौरा नहीं दिया और शून्य शून्य लिख दिया। तीसरा, मामला सरकारी आवास का उपयोग बीते दस साल में नहीं करने को लेकर अनापत्ति प्रमाण मांगा गया था, जो इन्होंने नहीं दिया।

IMG 20240720 WA0065

यह चुनाव याचिका राधेश्याम पिता नाहर सिंह मुवेल निवासी अमलथा तहसील मनावर, जिला धार की ओर से हाई कोर्ट में सावित्री ठाकुर पति टीकाराम ठाकुर निवासी कालीकिराय, धरमपुरी जिला धार के खिलाफ 20 जुलाई 2024 को एडमिट की गई।