Election Related Inspection : स्ट्रांगरूम का निरीक्षण, बिना प्रलोभन के वोट देने की अपील!            

436

Election Related Inspection : स्ट्रांगरूम का निरीक्षण, बिना प्रलोभन के वोट देने की अपील!           

 

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट 

 

Manawar : चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही जिला प्रशासन ने निर्वाचन से संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र और एसपी मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को मनावर क्षेत्र का दौरा कर शासकीय महाविद्यालय के स्ट्रांगरूम का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। यही से चुनावी दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। बाद में कलेक्टर और एसपी ने इंदौर रोड़ स्थित कन्या शाला में बने मतदान बुथ का अवलोकन कर इसे आदर्श मतदान केंद्र बनाने का सुझाव दिया।

IMG 20231017 WA0118

उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को मतदान जागरूकता अभियान में सक्रियता के लिए भी निर्देश दे कर बोर्ड पर अपने हस्ताक्षर भी किए। कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक 17 नवंबर को मतदान अवश्य करें। बिना किसी प्रलोभन और निर्भय हो कर वोट डालें।

उन्होंने कहा कि जनतंत्र का आक्सीजन ही मतदान हैं।वही एसपी मनोज कुमार सिंह ने अपने स्टाफ़ को वारंटी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा चुनाव के दौरान प्रत्येक बुथ पर शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने पर जोर दिया। इस अवसर पर एसडीएम राहुल गुप्ता, एसडीओपी धीरज बब्बर, टीआई कमलेश सिंघार, तहसीलदार दिनेश सोनरतिया, बीईओ भरत जांचपुरे, सीएमओ संतोष चौहान तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।