MP BJP Working Committee Meeting में आज बनेगा चुनावी रोड मैप

448
Bjp Membership Campaign

MP BJP Working Committee Meeting में आज बनेगा चुनावी रोड मैप

भोपाल: मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की आज 4 सत्र में कार्यसमिति की बैठक हो रही है । इसमें इस चुनावी साल में आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा। कर्नाटक में पार्टी की हार के बाद इस बैठक को विशेष महत्व दिया जा रहा है।

इस बैठक में केंद्रीय मंत्रियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ विशेष रूप से मौजूद है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश सह प्रभारी डॉ रामशंकर कठेरिया, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कुल लगभग पौने 12 सो सदस्य शामिल होंगे।

माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी चुनाव का रोड मैप तैयार किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में जो जनहित के काम हुए हैं उन कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में चर्चा की जाएगी।

माना जा रहा है इसके लिए पूरे प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम आगामी 30 मई से 30 जून तक पूरे प्रदेश में होंगे। इसके अलावा बूथ सशक्तिकरण अभियान, आजीवन सहयोग निधि और बूथ विजय संकल्प अभियान को लेकर भी समीक्षा की जाएगी।