पंच-सरपंच, जिला-जनपद सदस्यों को बटे चुनाव चिन्ह, नगरीय निकायों के लिए आज से लिए जमा होंगे नामांकन

1124
नगरीय-पंचायत चुनावों में एक बार फिर पंद्रह साल बनाम पंद्रह माह ...

भोपाल: त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में नाम वापसी के बाद मैदान में शेष रह गए पंच-सरपंच, जिला और जनपद सदस्य पद के उम्मीदवारों को आज चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया गया। वहीं शनिवार 11 जून को नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनाव अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला शुरु हो जाएगा।

मध्यप्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय  पंचायत चुनाव मैदान में पंच, सरपंच, जिला और जनपद पंचायत सदस्य के लिए इस बार 5 लाख 86 हजार 339 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा कराए थे। इस बार भी पंचायत चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक है।  जिला पंचायत सदस्य के 52 जिलों के 875 पदों के लिए लिए कुल 7 हजार 772, 313 जनपदों में जनपद पंचायत सदस्य के 6 हजार 771 पदों के लिए 37 हजार 828, सरपंच के 22 हजार 921 पदों के लिए एक लाख 44 हजार 616 और पंच के  3 लाख 63 हजार 726 पदों के लिए 3 लाख 96 हजार 123 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा कराए थे।

 शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी के बाद मैदान में हजारों उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लेते हुए मैदान छोड़ दिया।  मैदान में शेष रह गए सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन भी कर दिया गया।चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही पंचायत चुनाव में प्रचार और तेज हो गया।

निकाय चुनाव के लिए नामांकन 11 से-
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 जून को चुनावी अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र जमा कराने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। नाम निर्देशन- पत्र लेने की सभी तैयारियाँ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कर ली गयी है।

सोलह नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद के एक हजार 795 वार्ड, पूर्व से गठित 226 नगर परिषदों के तीन हजार 393 वार्ड और नवगठित 29 नगर परिषदों के 435 वार्डो  सहित कुल 347 नगरीय निकायों के लिए नामांकन पत्र जमा करने की शुरुआत कल सुबह साढ़े दस बजे से से हो जाएगी। आयोग द्वारा 347 नगरीय निकायों के 6 हजार 507 पार्षद और 16 नगरपालिक निगमों के महापौर का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से कराया जा रहा है।

18 जून तक नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 20 जून को और नाम वापसी 22 जून को होगी।  इसके बाद उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन और चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा।

मतदान तेरह और अठारह जुलाई को-
नगरीय निकाय के चुनाव दो चरणों में हो रहे है।
प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी।