मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद के 5 सदस्यों के लिए होगा चुनाव, 15 जुलाई तक भरे जाएंगे नामांकन

248

मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद के 5 सदस्यों के लिए होगा चुनाव, 15 जुलाई तक भरे जाएंगे नामांकन

भोपाल: मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद के पांच सदस्यों के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरु हो गई है। पंद्रह जुलाई तक इनके चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। पंजीकृत चिकित्सा व्यवसाईयों के बीच में से इन सदस्यों का चुनाव होगा।
रिटर्निंग अधिकारी मध्यप्रदेश मेडिकल कौंसिल लता शरणागत ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। इन स्थानों को भरने के लिए पात्र रजिस्ट्रीकृत चिकित्सा व्यवसाईयों के नाम निर्देशन आमंत्रित किए गए है। ये नाम निदे्रशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन करने पर प्राप्त किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र मध्यप्रदेश मेडिकल कौंसिल भोपाल के पाास 15 जुलाई तक जमा किए जा सकेंगे। सोलह जुलाई मंगलवार को इन भरे हुए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जो उम्मीदवार या अभ्यर्थी चुनाव मैदान से हटना चाहंगे वे लिखित में हस्ताक्षरित सूचना देकर नाम वापस ले सकेंगे इसके लिए सोलह अगस्त के पहले नाम वापसी के आवेदन पहुंचना चाहिए। इसके बाद जो उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह जाएंगे उन्हें मतपत्र निर्वाचकों द्वारा भेजे जाएंगे ये मतपत्र 23 सितंबर तक रिटर्निंग आफिसर के पास पहुंचाना होगा। जो मत डाले जाएंगे उनकी जांच और गणना संचालनालय चिकित्सा शिक्षा सतपुड़ा भवन के सभागार में 24 सितंबर को सुबह आठ बजे से की जाएगी। मतगणना के बाद विजयी प्रतिभागियों के परिणामों की घोषणा कर उन्हें विजयी घोषित किया जाएगा।