धार्मिक आस्था और भारत की शक्ति के साथ सामाजिक लाभ देकर चुनावी परीक्षा

599

धार्मिक आस्था और भारत की शक्ति के साथ सामाजिक लाभ देकर चुनावी परीक्षा

नव रात्रि शुरू होने से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ से आगे कैलाश पर्वत और पार्वती पूजा पर कुछ लोगों को कष्ट हो रहा है । वे इसे आगामी विधान सभा चुनाव के लिए हिंदुत्व के मुद्दे से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ।जबकि नरेंद्र मोदी राजनीति में आने से बहुत पहले भी इसी तरह हिमालय क्षेत्र में जाते रहते थे । हिंदुत्व और भारतीयता पर गौरव और उसके प्रचार प्रसार में वह स्वयं तथा भारतीय जनता पार्टी ने कभी छिपाया नहीं है ।दूसरी तरफ़ महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि जहां पाकिस्तान चीन सीमा पर भारतीय सेना युद्धाभ्यास कर रही वहाँ पिथौरागढ़ के पास चीनी सीमा पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शिव शक्ति की पूजा कर शांति सुख की कामना भी कर रहे हैं । भारत की एकता , सैन्य शक्ति और प्रजातंत्र का गौरवपूर्ण प्रदर्शन उचित ही है ।

चुनाव किसी भी क्षेत्र में हो स्थानीय क्षेत्रीय मुद्दों के साथ राष्ट्रीय व्यापक दूरगामी हितों पर जनता का ध्यान रहना लोकतंत्र के लिए ज़रूरी है ।

चुनावों में गुजरात सहित देश के हर हिस्से में अपनी जन कल्याण के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के आधार पर सफलता की कोशिश कारगर साबित होती है । मध्यप्रदेश में इस आधार पर ही भाजपा को चुनावी चुनौती का सामना करना है । राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उसे अपने राष्ट्रीय नेतृत्व की योजनाओं के लाभ गिनाने हैं और प्रदेशों के भविष्य के लिए जनता का विश्वास जीतना है ।प्रमुख प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी को अपने कामों का हिसाब देना है । मोदी जहां राजनीति , विकास , राष्ट्रीय गौरव और एकता पर जोड़ दे रहे , वहाँ राहुल गांधी की कांग्रेस वही घिसी पिटी जातिवाद और भ्रष्टाचार की आवाज़ बुलंद कर रही है । देश के करोड़ों लोग ख़ासकर युवा उन पुराने घावों से मुक्ति चाहते हैं ।

मध्य प्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं और आदिवासियों के वोट निर्णायक साबित होने वाले हैं । मोदी और उनके प्रादेशिक क्षत्रप शिवराज या वसुंधरा या रमन सिंह धार्मिक आस्थाओं के साथ विकास और कल्याण की योजनाओं का भंडार लेकर जनता के बीच जा रहे हैं । पिछले वर्षों के दौरान महिलाओं की मूलभूत सुविधाओं – रहने के लिए मकान , खाने को अनाज , गैस , पानी , बिजली , बच्चों की मुफ़्त शिक्षा और आयुष्मान जैसी स्वास्थ्य योजनाओं से ग्रामीण , आदिवासी और छोटे शहरी क्षेत्रों में एक नया विश्वास पैदा हुआ है ।

मध्य प्रदेश में कमलनाथ या राजस्थान में अशोक गहलोत प्रदेश में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं । कमलनाथ दशकों तक केंद्र में रहे और राहुल मनमोहन राज में केंद्र में समुचित महत्व कम करके मध्य प्रदेश में सता के संघर्ष में उलझे हैं । अशोक गहलोत भी राहुल प्रियंका की शह पर पाँच साल से सचिन पायलट से लड़ने में लगे रहे । इस लड़ाई में दोनों का नुक़सान ही हुआ । दूसरी तरफ़ वसुंधरा राजे भी भाजपा आला कमान के संकेतों के बावजूद राजस्थान में डटी रहना चाहती हैं । पार्टियों की गुटबंदी का नुक़सान कार्यकर्ताओं के साथ जनता को भी भुगतना होता है ।छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री बघेल और दूसरे नेता सिंहदेव में पाँच साल तनाव टकराव चलता रहा । शराब घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोपों से कांग्रेस बेहद बदनाम हुई है , लेकिन भाजपा भी स्पष्ट दिशा और नेतृत्व की ढुलमुल स्थिति से उतनी प्रभावी नहीं हो पाई । नतीजा पार्टी प्रदेश में पूरी तरह मोदी के चमत्कार पर निर्भर है ।आदिवासी इलाक़ों में नक्सल हिंसा कुछ कम हुई और विकास की योजनाओं का लाभ मिलने से मतदाता जागरूक और सक्रिय हो रहे हैं । वहाँ स्थानीय नेताओं और संगठन की परीक्षा चुनावों में होगी ।

इस दृष्टि से भाजपा ने अनुभवी बड़े नेताओं के साथ नई टीम भी तैयार की है । जबकि कांग्रेस सता के पुराने लोगों और फ़ार्मूलों पर निर्भर है । यही नहीं गठबंधन के चक्कर में आम आदमी पार्टी से दूरी या साथ को लेकर कांग्रेस अधर में लटकी दिखती है । टिकटों के बँटवारे से असंतोष और विद्रोह दोनों पार्टियों के लिए सिरदर्द तो रहेगा ।