Electric Buses : 9 रूटों पर 26 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की AICTSL की तैयारी, पर टेंडर नहीं हुए!

ये बसें डीजल बसों की जगह चलेंगी, पर कब से यह तय नहीं!

693

Electric Buses : 9 रूटों पर 26 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की AICTSL की तैयारी, पर टेंडर नहीं हुए!

Indore : एआईसीटीएसएल शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कर रहा है। बीआरटीएस में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के बाद अब एआईसीटीएसएल अन्य शहरों के बीच भी इलेक्ट्रिक बसें चलाना शुरू वाला है। शुरू में आसपास के 9 शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत संचालित की जाएगी। इन 26 बसों में भोपाल के लिए 4 बस, उज्जैन 4 बस, खरगोन 4 बस, खंडवा 4 बस, बुरहानपुर 2 बस, महेश्वर 2 बस, सेंधवा 2 बस, रतलाम 2 बस और धार के लिए 2 बसों का संचालन किया जाएगा।

गीता भवन स्थित एआईसीटीएसएल के कैंपस से ही इन बसों को संचालित किया जाएगा। प्रबंधन द्वारा तय रूट पर वर्तमान में डीजल बसों को संचालन किया जा रहा है। इन 9 रूट पर जो डीजल बसें चल रही हैं, उनमें से कुछ बसों को इलेक्ट्रिक बसों से रिप्लेस किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कब से, यह तय नहीं

ये बसें सड़क पर कब उतरेंगी यह अभी तय नहीं है। एआईसीटीएसएल सूत्रों का कहना है कि बसों के संचालन के लिए टेंडर काफी पहले जारी हुए थे। लेकिन, किसी भी बस संचालक ने इसमें रूचि नहीं दिखाई। जिसके बाद इसके टेंडर को दो बार रि-टेंडर किया गया। उसके बाद भी इस प्रोजेक्ट में ज्यादा रूचि दिखाने वाले संचालक अभी तक सामने नहीं आए हैं। एआईसीटीएसएल प्रबंधन का मानना है कि जल्द ही टेंडर प्रकिया पूरी हो जाएगी और बसें चलना शुरू हो जाएगी।

डीजल बसों की जगह ये बसें चलेंगी

एआईसीटीएसएल पीआरओ माला ठाकुर ने बताया कि इंदौर के आसपास के वह शहर जिनकी दूरी इंदौर से 54 किमी से लेकर 200 किमी तक है। उन शहरों तक इंदौर से इलेक्ट्रिक बस का संचालन करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन टेंडर जारी हो गए हैं। इंदौर से अलग-अलग 9 रूट पर 26 बसों का संचालन किया जाएगा। हालांकि इन बसों का किराया अभी तय नहीं है। निविदा आने के बाद किराया तय किया जाएगा। वहीं आरटीओ द्वारा किराए के लिए जो मानक तय किए गए हैं, उनके आधार पर ही इन बसों का किराया रखा जाएगा।