Electric Hide & Seek : बिजली की लुका-छुपी से परीक्षा देने वाले परेशान!

छात्रों की पढाई का नुकसान, फिर भी बिजली की कटौती जारी!

314

Electric Hide & Seek : बिजली की लुका-छुपी से परीक्षा देने वाले परेशान!

Indore : गर्मी का मौसम शुरू होने में अभी काफी दिन बाकी हैं। उसके पहले ही बिजली ने गायब होना शुरू कर दिया है। दिनभर में दो से तीन बार बत्ती गुल हो रही है। इससे कारोबारी और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं।

अचानक बिजली गुल हो जाने से दिनचर्या पर भी खासा असर पड़ रहा है। हालांकि अभी न तो कूलर-एसी चलाने के लिए बिजली की डिमांड बढ़ी है और न ही खेती-किसानी में सिंचाई के लिए बिजली की आवश्यकता है। जानकारी अनुसार सुदामा नगर, उषा नगर, लाबरिया भेरु केशरबाग रोड, संगम नगर ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां दिनभर में दो से तीन बार बिजली गुल हो रही है। ये सभी क्षेत्र रहवासी और कारोबारी क्षेत्र हैं।

उषा नगर और सुदामा नगर क्षेत्र में कई बड़े कॉलेज और कोचिंग संस्थान स्थित हैं। इसलिए इस क्षेत्र में छात्र भी बड़ी संख्या में रहते हैं। आगामी मार्च के आसपास परीक्षाएं शुरू होना हैं। ऐसे में कई बार बत्ती गुल होने से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रहवासी जब बिजली कंपनी के झोन कार्यालय पर फोन करते हैं तो पहले तो लाइन ही व्यस्त मिलती है। दूसरा कभी गलती से फोन लग भी जाए तो अटेंडर कहता है कि किसी क्षेत्र में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। इसलिए कटौती की गई है।

24 घंटे बिजली देने का दावा
बिजली कंपनी का दावा है कि बढ़ती जरुरत के समय भी उसके द्वारा उपभोक्ताओं का 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। हालांकि हो रही कटौती के कारण बिजली कंपनी के दावों की पोल खुल रही है।