इंदौर से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
Indore : इलेक्ट्रिक रेल इंजन का रखरखाव का काम आने वाले समय में इंदौर में भी हो सकेगा। इसके लिए लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक लोको ट्रिप शेड (Electric Loco Trip Shed) का निर्माण किया जा रहा है। शेड बनने के बाद बड़ोदा या रतलाम जाने की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
इंदौर रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक से चलने वाली ट्रेनों संचालन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में ट्रेन का संचालन तो किया जा रहा है लेकिन इलेक्ट्रिक इंजन (Electric Engine) के रखरखाव के लिए इंदौर में व्यवस्था नहीं है।
किसी भी प्रकार की खराबी आने पर इंजन को गुजरात बड़ोदा या फिर रतलाम लोको शेड में भेजा जाता है। जिसके कारण परेशानी आने के साथ ही समय भी खराब होता है। यह परेशानी आने वाले दिनों में दूर हो जाएगी।
रेलवे द्वारा इंदौर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक लोको ट्रिप शेड का निर्माण किया जा रहा है। शेड के निर्माण पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि लोको शेड के भवन का काम तेजी से जारी है। इंदौर में जिस प्रकार से रेल सुविधा का विस्तार हो रहा है, उसके मद्देनजर रखा रखाव की व्यवस्था भी रेलवे कर रहा है।
रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व वरिष्ठ सदस्य नागेश नामजोशी के अनुसार इलेक्ट्रिक लोको ट्रिप शेड बनने के बाद काफी समस्या दूर हो जाएगी। छोटे मरम्मत के काम इंदौर में ही हो जाएंगे। बड़े काम के लिए रतलाम या बड़ौदा इंजन को भेजा जाएगा।
वर्तमान में इंदौर से तीस से ज्यादा इलेक्ट्रिक से चलने वाली ट्रेनों संचालन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में संख्या और बढ़ेगी इस लिहाज से इलेक्ट्रिक लोको ट्रिप शेड की जरूरत महसूस की जा रही है।