Electricity Defaulters : बिजली बिल के बड़े बकायादारों में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का भी नाम

627

 

भोपाल। मध्य प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत का नाम बिजली के बड़े बिल बकायेदारों की सूची में हैं। सागर में बिजली बिल बकायेदारों की सूची बिजली विभाग ने जारी की, जिसमें गोविंद सिंह राजपूत और उनके भाई गुलाब सिंह राजपूत का नाम भी शामिल है। इस सूची में कई वीआईपी और असरदार लोगों के नाम भी हैं।

WhatsApp Image 2021 12 21 at 12.53.01 AM

प्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का 84 हजार रूपए से अधिक का बिजली बिल बकाया है। बिजली कंपनी के बड़े बकायेदारों में जारी की गई सूची में मंत्री गोविंद सिंह और उनके बड़े भाई गुलाब सिंह का भी नाम है। इसके अलावा कलेक्टर बंगला, एसपी ऑफिस, केंट सीईओ सहित डॉक्टर, एक्टर, समाजसेवी और कॉलोनाइजर भी बिजली कंपनी के बकायादार हैं। इन्हे कुछ हजार से लेकर 50 हजार से ज्यादा तक कि बिल की राशि का भुगतान करना है। बिजली कंपनी ने इन बड़े बकायेदारों की सूची सार्वजनिक कर दी है। जिसमें इनके नाम सामने आए हैं। हालांकि इस मामले में कंपनी के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

बिजली विभाग के मुताबिक़ सिविल लाइन झोन से कलेक्टर बँगला 11 हजार 455, केंट सीईओ 24 हजार 700, गोविंद सिंह राजपूत से 84 हजार 388 रूपए, वकीलचंद गुप्ता से 40 हजार 209 रूपए, गुलाब सिंह राजपूत से 34667 रूपए, एसपी ऑफिस 23428, सूर्यांश सुशील तिवारी 27 हजार 073 रूपए कमांडेंट 16वीं बटालियन 18650 रूपये सहित अन्य लोगों की सूची सार्वजनिक की गई है।

बिल बसूली को लेकर अभियंता एस के सिन्हा का कहना है कि सागर नगर संभाग में 91 हजार उपभोक्ता है जिनमें 67 हज़ार ने बिल जमा करा दिया है। शेष बचे उपभोक्ताओं के लिए फोन लगाए जा रहे हैं और एसएमएस से सूचित किया जा रहा है। नोटिस भेजकर उनसे बिल जमा करने का अनुरोध किया जा रहा है बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने जैसी कार्यवाही की जा रही है।