हाईटेंशन लाइन में पॉवर कट तो बिजली इंजीनियर होंगे जिम्मेदार, ट्रिपिंग रोकने टारगेट तय
भोपाल: बिजली की ट्रिपिंग से होने वाली किरकिरी से बचने अब वितरण कम्पनी के साथ पावर ट्रांसमिशन कम्पनी के अफसर भी फील्ड में एक्टिव रहेंगे।
ऊर्जा विभाग ने पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी के अफसरों को भी इस पर फोकस करने के लिए कहा है ताकि ट्रांसमिशन के दौरान पॉवर सप्लाई कट होने से रोकी जा सके। इसके लिए कम्पनी के इंजीनियरों से सूक्ष्म जांच करने और लाइनों पर लोड बढ़ने के दौरान सामने आने वाले हालातों के आधार पर विद्युत लाइनें तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। इसमें किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो फील्ड के इंजीनियर जिम्मेदार माने जाएंगे।
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने पॉवर ट्रांसमिशन के इंजीनियरों से कहा है कि कंपनी के फील्ड में तैनात इंजीनियर अपने-अपने कार्यक्षेत्र के फीडरों पर न्यूनतम ट्रिपिंग का टारगेट तय करें ताकि उपभोक्ताओं को कम से कम व्यवधान के साथ विद्युत प्रदाय किया जा सके। तिवारी ने कहा है कि इंजीनियर हर ट्रिपिंग का गहन अन्वेषण करें ताकि फा्ल्ट के कारणों का निराकरण समय पर किया जा सके तथा व्यवधान की स्थिति न बने। गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव, रबी सीजन और दीपावली के दौरान लोड सीजन के लिए अभी से पूरी तैयारी कर पॉवर ट्रांसफार्मर्स और पॉवर लाइनों की क्षमता बढ़ोतरी एवं रख-रखाव के कार्य समय पर पूरा करें।