Electricity Saving Fan : आ गए नई टेक्नोलॉजी के बिजली बचाने वाले सीलिंग फैन!

क्रॉम्‍प्‍टन ने खूबसूरत पंखों की नई रेंज एनर्जियॉन ग्रूव पेश की!

493

Electricity Saving Fan : आ गए नई टेक्नोलॉजी के बिजली बचाने वाले सीलिंग फैन!

Indore : नई टेक्नोलॉजी वाले ये पंखे एयर डिलीवरी से कोई समझौता किए बिना बिजली के बिल में 60 फीसदी तक की बचत करते हैं। क्रॉम्‍प्‍टन ग्रीव्स कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड ने ऊर्जा बचाने में सक्षम पंखों की अपनी नई रेंज ‘एनर्जियॉन ग्रूव’ की पेश की है। ऊर्जा दक्षता में सबसे अनुभवी ब्रैंड्स में से एक क्रॉम्‍प्‍टन ने लगातार 6 बार नेशनल एनर्जी कन्जर्वेशन अवॉर्ड जीता है।

क्रॉम्‍प्‍टन की इस क्षेत्र में 80 से ज्यादा साल पहचान है। इसके ऑल-न्यू 5 स्टार रेटेड फैन एक्टिव बीएलडीसी मोटर से लैस हैं, जो 220 सीएमएस की एयर डिलीवरी देते हैं। इसमें स्टैंडर्ड इंडक्शन फैन की तुलना में 70 वॉट की जगह 28 वॉट बिजली की खपत होती है और यह 60 फीसदी से ज्यादा बिजली की बचत करते हैं। इसमें 4 फैन्स के लिए बिजली के बिलों में सालाना 7000 रुपए की बचत होती है। इसमें पंखे की स्पीड और एयर फ्लो से कोई समझौता नहीं किया गया। क्रॉम्‍प्‍टन के एनर्जियॉन रिमोट कंट्रोल और एंटी डस्ट टेक्नोलॉजी के साथ खूबसूरत एवं आकर्षक डिजाइन में आते हैं।

क्रॉम्‍प्‍टन बिजली बचाने में सक्षम इनोवेशन को एक नए लेवल पर लाया है। नई एक्टिव बीएलडीसी वाली पखों की रेंज एनर्जियॉन ग्रूव इसके ब्रांड का बेहतरीन गेमचेंजर बनकर उभरी है। इससे न केवल बिजली की खपत में बचत होती है, बल्कि इससे उपभोक्ताओं को आराम, सुविधा और ठंडी हवा और माहौल से कोई समझौता नहीं करना पड़ता।

यह एक्टिव-बीएलडीसी मोटर टेक्‍नोलॉजी से चलता है, जो बिजली की बचत का प्रमुख कारण है। एनर्जियॉन ग्रूव केवल 28 वॉट बिजली की खपत करता है। स्टैंडर्ड इंडक्शन पंखे के मुकाबले यह पंखा सालभर में बिजली के बिल पर (4 पंखों के लिए) 7000 रुपये की बचत करने में मदद देता है।

मार्केट में आने वाले बहुत से रिमोट कंट्रोल से चलने वाले पंखे आईआर टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें रिमोट को पंखे की तरफ करना पड़ता है। पंखे और रिमोट के बीच में अगर कोई रुकावट आती है, तो वह काम नहीं करता। दूसरी ओर क्रॉम्‍प्‍टन एनर्जियॉन ग्रूव पंखे में यूजर्स की सुविधा को और बढ़ाने के लिए RF टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। पंखे की और रिमोट किए बिना ही उसे ऑन कर सकते हैं। उसे कम, तेज या बंद कर सकते हैं। रिमोट से पंखे को चलाने में आसानी होती है।