Electricity Theft: खिरकिया में विद्युत चोरी का बड़ा मामला पकड़ाया,17 लाख 56 हजार की वसूली होगी,वर्धमान कृषि उद्योग के विरुद्ध FIR दर्ज 

संस्थान में अंडरग्राउंड केबल डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी!

2717

Electricity Theft: खिरकिया में विद्युत चोरी का बड़ा मामला पकड़ाया,17 लाख 56 हजार की वसूली होगी,वर्धमान कृषि उद्योग के विरुद्ध FIR दर्ज 

हरदा:हरदा जिले के खिरकिया में विद्युत चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा छिपाबड़ थाने में बुधवार को FIR दर्ज करा दी गई है।

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक श्री अनूप सक्सेना ने बताया कि नर्मदापुरम की बिजनेस इंटेलिजेंस सेल द्वारा खिरकिया स्थित वर्धमान कृषि उद्योग के विद्युत कनेक्शन की मॉनिटरिंग के दौरान पाया गया कि इस संस्थान की विद्युत खपत अत्यधिक कम प्रदर्शित हो रही थी, जो कि संदेह जनक थी। मंगलवार शाम को वर्धमान कृषि उद्योग के विद्युत कनेक्शन की विस्तार से जांच की गई, तो यह बात सामने आई कि इस संस्थान में अंडरग्राउंड केबल डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी। संस्थान से दो ट्रांसफार्मर भी जप्त किए गए हैं।

कम्पनी के महाप्रबंधक श्री सक्सेना ने बताया कि विद्युत चोरी का प्रकरण बनाकर वर्धमान कृषि उद्योग के विरुद्ध छिपाबड़ थाने में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 और 139 के तहत FIR दर्ज करा दी गई है, तथा 17 लाख 56 हजार 119 रुपये के विद्युत बिल की वसूली की कार्यवाही की जाएगी।