Electricity Tripping : बिजली ट्रिपिंग से मुसीबत, उद्योगपतियों को रोज लाखों का नुकसान!
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
Ratlam : मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग रतलाम प्रवास पर पंहुचे। सालाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में लगातार विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर संस्था के पदाधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी। बताया कि लाइट की आंख मिचौली से बड़ा नुकसानों हो रहा है। उन्होंने विद्युत आपूर्ति में अधिकारियों की लापरवाही और ध्यान नहीं देने का भी जिक्र करते हुए इस गंभीर समस्या के समाधान का अनुरोध किया।
मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष से औद्योगिक क्षेत्र स्थित पोरवाल इंडस्ट्रीज सेक्टर-ए में डेढ़ घंटे हुई चर्चा के दौरान चार बार विद्युत ट्रिपिंग होने से अजीत सिंह नारंग को भी इस समस्या का एहसास हुआ।
पोरवाल ने मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रतलाम संभाग इकाई के माध्यम से रतलाम के उद्योगपतियों की विद्युत समस्याओं के संबंध में प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। पहली, प्रतिदिन एक विद्युत कैलेंडर बनाया जाए जिसमें कि ट्रिपिंग के बारे में जानकारी दी जाए,ट्रिपिंग होने की वजह से कितना नुकसान हुआ हैं। उसका उल्लेख किया जाए। उत्पादन कम होने की वजह से सरकार को जीएसटी का कितना नुकसान हुआ हैं उसका भी उल्लेख किया जाए। उद्योगपतियों को मैन पावर का कितना नुकसान हुआ हैं उसका भी उल्लेख किया जाए एवं कुल नुकसान का ब्योरा दिया जाए।
दूसरा, विद्युत कैलेंडर दिन में दो बार सुबह 8 से शाम 6 बजे एवं शाम 6 से सुबह 8 बजे बनाया जाए। उसे प्रतिदिन सभी प्रमुख लोगों को प्रेषित किया जाए, ताकि उद्योगपतियों को आ रही परेशानियों के बारे में सभी को अवगत कराया जा सके l
तीन, जिले में प्रकाशित प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से विद्युत संबंधित दिक्कतों के बारे में प्रतिदिन कॉलम प्रकाशित कराया जाएं। उद्योगपतियों को आ रही समस्याओं के बारे में मीडिया के माध्यम से आमजनों को अवगत कराया जाए। समाचार पत्र की प्रतिलिपि को एमएसएमई मंत्री, उद्योग मंत्री, ऊर्जा मंत्री एवं मुख्यमंत्री तक प्रेषित किया जाए। उनका ध्यानाकर्षण रतलाम शहर के उद्योगपतियों की विडंबना को लेकर केंद्रित किया जाए l
चार, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा एक टी-शर्ट प्रिंट करवाया जाए, जिसमें आगे की तरफ रतलाम की विद्युत संबंधित समस्या की हेडिंग प्रिंट हो एवं पीछे की तरफ विद्युत संबंधित परेशानियों के बारे में बिंदुवार जानकारी दी जाए, जिससे कि एवं यह टीशर्ट पहन कर सभी उद्योगपति शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के अधिकारियों के समक्ष जाकर अपनी व्यथा बताते हुए ज्ञापन पेश कर उसका फोटो लेकर मीडिया को शेयर करें एवं मीडिया के माध्यम से आमजनों को उद्योगों व उद्योगपतियों की व्यथा के बारे में अवगत कराएं।
यह रहे उपस्थित
प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल, संभाग अध्यक्ष ललित पटवा, विद्युत कंसलटेंट मुकेश परमार, मार्गदर्शक प्रवीण कटारिया आदि।