Embarrassing Photo and Video: युवक ने महिला TI को थप्पड़ मारा, मचा हड़कंप

476
Embarrassing Photo and Video

Embarrassing Photo and Video: युवक ने महिला TI को थप्पड़ मारा, मचा हड़कंप

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

टीकमगढ: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक महिला पुलिस अधिकारी (थाना प्रभारी) को सरेआम थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है जहां थप्पड़ की गूंज से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। तो वहीं घटना का LIVE वीडियो वायरल हो रहा है।

Also Read: Undertrial Prisoners Should be Aware : जेलों में विचाराधीन कैदियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होने की जरूरत!

सार्वजनिक स्थल पर सरेआम थप्पड़ जड़ ने का मामला टीकमगढ़ जिले के बड़ागाँव धसान का है। जहां पुलिस थाने के दरगुआ गांव के पास एक अज्ञात वाहन द्वारा 50 साल के घुरका लोधी को टक्कर मार दी गई जिसमें उसकी मौत हो गई। जिससे आक्रोशित परिजनों ने पहले रोड पर जाम लगाया और जब जाम खुलवाने थाना प्रभारी अनुमेघा गुप्ता दुबे पहुंची तो परिजनों से बहस होने लगी जिस पर टी आई ने पहले एक लड़के को थप्पड़ मारा तो फिर क्या लड़के ने अपना आपा खोकर टी आई मेडम पर लगातार थप्पड़ रसीद कर दिया। जब लोगों ने बचाया तब कहीं जाकर लड़का शांत हुआ।

वहीं परिजनों का आरोप है कि घटना के काफी देर बाद पुलिस पहुंची। यदि समय से पुलिस आकर घायल को अस्पताल भिजवा देती तो उसकी जान नहीं जाती।
लेकिन अब इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Also Read: Land Acquisition : जबरन ‘मल्टी लॉजिस्टिक पार्क’ के लिए 62 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित, किसानों का विरोध!