लाखों रुपए के खाद्यान्न का गबन: स्व-सहायता समूह के सदस्यों के साथ विक्रेताओं पर केस दर्ज

759
खेल सामग्री घोटाले के आरोपियों ओर राजनीतिक दबाव को लेकर SP ने कही ये बडी बात!

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी एसडीएम के निर्देशन पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पर समूह सदस्यों के साथ विक्रेताओं पर केस दर्ज

बड़वानी- लाखों रुपए के खाद्यान्न का गबन करने पर सिलावद पुलिस ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पर स्व-सहायता समूह के सदस्यों के साथ विक्रेताओं पर केस दर्ज किया है।

बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि बड़वानी के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी फरियादी भोला मंडलोई द्वारा सांई स्व-सहायता समूह ग्राम रेहगुन (थाना सिलावद) द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान रेहगुन के विक्रेताओं और सदस्यों पर खाद्यान्न का गबन करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर छह आरोपियों के खिलाफ धारा 3/7 ईसी एक्ट, 406,34 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी रेहगुन के सांई स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष रेशलीबाई पति गुडा, समूह सचिव रेखाबाई पिता रमेश, समूह सदस्य गोटी पति कैलाश, शासकीय उचित मूल्य दुकान रेहगुन के पूर्व विक्रेता किलोरसिंग पिता राहंग्या, पूर्व सहायक विक्रेता कैलाश पिता रेलस्या तथा गुडा पिता लोहारिया सभी निवासी ग्राम रेहगुन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में एसडीएम द्वारा जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए थे।

पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया है कि आरोपियों द्वारा गेहूं 201.47 क्विंटल कीमती 5,03,675 रुपए, चावल 54.95 क्विंटल कीमती 148,365 रुपए, शकर 1.94 क्विंटल कीमती 6,790 रुपए तथा केरोसीन 1.579 लीटर कीमती 43,090 रुपए का गबन किया गया है। शासकीय संपत्ति खाद्यान्न का प्रथम दृष्टया गबन करना पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है

 https://youtu.be/1ZB50GEYIvc