उज्जैन जिले के तराना में हिंसा के बाद आपात स्थिति: बसों दुकानों में तोड़फोड़, धारा 144 लागू

86

उज्जैन जिले के तराना में हिंसा के बाद आपात स्थिति: बसों दुकानों में तोड़फोड़, धारा 144 लागू

UJJAIN:उज्जैन जिले के तराना कस्बे में गुरुवार शाम अचानक भड़की हिंसा के बाद हालात बेकाबू हो गए। मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते उग्र रूप ले बैठा। उपद्रवियों ने सार्वजनिक और निजी संपत्ति को निशाना बनाया, जिससे पूरे कस्बे में भय और तनाव का माहौल बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को कड़े कदम उठाने पड़े।

घटना की शुरुआत कैसे हुई
जानकारी के अनुसार तराना में बस को रास्ता देने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। पहले कहासुनी हुई, फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान एक युवक पर हमला हुआ, जिससे मामला और भड़क गया। इस घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

भीड़ का उग्र रूप और तोड़फोड़
कुछ ही समय में भीड़ हिंसक हो गई। तराना बस स्टैंड क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया गया। उपद्रवियों ने लगभग 11 बसों में तोड़फोड़ की, उनके शीशे फोड़ दिए। इसके साथ ही 8 से 10 दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई और कुछ स्थानों पर आग लगाने की घटनाएं सामने आईं। इससे इलाके में अफरा‑तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर‑उधर भागते नजर आए।

WhatsApp Image 2026 01 23 at 11.10.59 AM

● प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और पूरे कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। हालात को नियंत्रण में लाने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई, जिससे भीड़ एकत्र होने पर रोक लगाई जा सके।

● घायल और कानूनी कार्रवाई
हिंसा में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने तोड़फोड़ और आगजनी में शामिल लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और वीडियो खंगालना शुरू कर दिया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

WhatsApp Image 2026 01 23 at 11.10.59 AM 1

वर्तमान स्थिति
प्रशासन के अनुसार फिलहाल तराना में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती जारी है। संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।