Emergency Flop : कंगना रनौत की फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ को दर्शकों ने नकारा, दो दिन का कलेक्शन ₹6.61 करोड़, फ़िल्म के शो भी रद्द!

फ़िल्म का निगेटिव प्रचार और कंगना की इमेज ने फ़िल्म को नुकसान पहुंचाया!

510

Emergency Flop : कंगना रनौत की फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ को दर्शकों ने नकारा, दो दिन का कलेक्शन ₹6.61 करोड़, फ़िल्म के शो भी रद्द!

Mumbai : कई विवाद, दो बार सेंसर और दो बार ही रिलीज तारीख बदले जाने के बाद कंगना रनौत की फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ परदे पर आई, पर दर्शकों पर प्रभाव नहीं छोड़ सकी। फ़िल्म का दो दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साढ़े 6 करोड़ के आसपास रहा। रिलीज वाले दिन 17 जनवरी को फिल्म ने सिर्फ 3.11 करोड़ का कारोबार किया और दूसरे दिन 3.50 करोड़ की कमाई की। कई जगह विरोध की वजह से फ़िल्म के शो भी रद्द कर दिए गए।

‘इमरजेंसी’ को बॉक्स ऑफिस पर जमकर झटका लगा। उन्हें उम्मीद थी और इसी तर्ज पर प्रचारित भी किया गया था कि कांग्रेस विरोध कंगना की फिल्म को चर्चा में रखेगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और फ़िल्म का दूसरा दिन भी फीका रहा। इस फिल्म की रिलीज से पहले कई बार डेट बदली गई। इसके बाद भी फिल्म को दर्शकों को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।

IMG 20250119 WA0033

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन काफी स्लो ओपनिंग की। इसके बाद दूसरा दिन भी अच्छा कलेक्शन करने में नाकाम साबित हुआ। फिल्म का प्रोडक्शन कंगना रनौत की ही मणिकर्णिका फिल्म्स ने किया है। ‘इमरजेंसी’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.11 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे दिन भी कुछ खास कमाई नहीं की। वीकेंड के बावजूद फिल्म सिर्फ 3.50 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई। इसे वीकेंड का कोई फायदा नहीं मिला। कंगना की इस पीरियड-ड्रामा फिल्म ने दो दिन में महज 6.61 करोड़ का कलेक्शन किया।

कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का मुकाबला अजय देवगन के भांजे अमन देवगन स्टारर फिल्म आजाद से हुआ। इस फिल्म में अमन और राशा थडानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वैसे तो ‘आजाद’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। आजाद ने दो दिन में सिर्फ 3 करोड़ का कारोबार किया। दोनों फिल्मों के साथ में रिलीज होने के कारण कलेक्शन बंट तो गया, पर ऐसा नहीं होता तो भी ‘इमरजेंसी’ को खास फायदा होने की उम्मीद नहीं थी।

IMG 20250119 WA0032

इस राजनीतिक ड्रामा फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई हैं। यह फिल्म 1975 से 1977 तक के 21 महीनों के आपातकाल पर केंद्रित है। अपने सेंसर सर्टिफिकेट और सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करने के आरोपों को लेकर विवादों में रही। लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को पूरे देश में रिलीज़ हुई पर थियेटर खाली रहे।

समीक्षकों का कहना है कि फ़िल्म को नुकसान होने का एक कारण कंगना की अपनी इमेज भी रही। फिल्म का जिस तरह निगेटिव प्रचार किया गया वो नुकसान का बड़ा कारण रहा। कंगना की राजनीतिक पहचान ने भी फ़िल्म के कारोबार पर असर डाला है।

 

विरोध के कारण फ़िल्म के शो रद्द

राजस्थान के श्रीगंगानगर में फ़िल्म का विरोध हुआ। शनिवार रात को सिखों के जबरदस्त विरोध के चलते इमरजेंसी के शो रद्द कर दिए गए। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष तेजेंद्रपाल सिंह टिम्मा ने कहा कि धर्म और संप्रदाय में नफरत पैदा करने वाली हर फिल्म का इसी प्रकार जबरदस्त विरोध किया जाएगा। श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि सिख समाज के लोगों ने इस फिल्म का विरोध किया। उनके प्रतिनिधिमंडल से समझाइश का प्रयास किया गया।

इमरजेंसी फ़िल्म श्रीगंगानगर में रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के पीवीआर और श्रीनाथ एनक्लेव में गोल्ड सिनेमा हॉल में दिखाई जा रही थी। ऐसे में विभिन्न सिख जत्थेबंदियों के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शनिवार रात पीवीआर और गोल्ड सिनेमा हॉल में फ़िल्म का विरोध जताने पहुंचे। इसे देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद दोनों सिनेमा हॉल में फिल्म के शो रद्द कर दिए गए। टिम्मा ने दावा किया है कि सिखों के विरोध के चलते दोनों सिनेमा हॉल में इस फिल्म के शो रद्द कर दिए गए।