Emergency Landing: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में आई खराबी,हवा में फेल हुआ विमान का इंजन!

397
Emergency Landing

Emergency Landing: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में आई खराबी,हवा में फेल हुआ विमान का इंजन!

आज इंदौर एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की हवा में ही एक इंजन बंद हो गया जिसके बाद विमान की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान में 161 यात्री सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं।

इंदौर: आज इंदौर एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की हवा में ही एक इंजन बंद हो गया था ।राजधानी दिल्ली से मध्य प्रदेश के इंदौर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में खराबी का मामला सामने आया है। प्लेन के इंजन में खराबी के बारे में उस समय पता चला जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था। इंजन में खराबी की जानकारी मिलने के बाद पायलट ने गैर-जानलेवा आपात स्थिति के लिए ‘पैन-पैन’ का संदेश दिया। एयरपोर्ट के एक शीर्ष अधिकारी ने  जानकारी देते हुए बताया कि बाद में विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई।

क्या होता है इमरजेंसी मैसेज?

दरअसल, ‘पैन-पैन’, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य संकेत है जिसका इस्तेमाल समुद्री और हवाई रेडियो संचार में किया जाता है। विमानन क्षेत्र में इसका मतलब होता है कि स्थिति गंभीर है और तुरंत मदद की जरूरत है, लेकिन यह स्थिति विमान में सवार लोगों की जिंदगी पर सीधे खतरे से नहीं जुड़ी है। जब कोई पायलट ‘पैन-पैन’ संकेत भेजता है, तो इसका मतलब होता है कि चालक दल को एटीसी या ‘ग्राउंड सर्विस’ से तुरंत मदद चाहिए।

विमान में सवार थे 161 यात्री

एयरपोर्ट के निदेशक विपिनकांत सेठ ने बताया, ‘‘एयर इंडिया एक्सप्रेस के दिल्ली से इंदौर आ रहे विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने पर हमने तमाम एहतियात बरतते हुए इस प्लेन को इंदौर के एयरपोर्ट पर सुबह 09:55 बजे उतारा। निर्धारित समय के मुताबिक इस विमान को सुबह 09:35 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरना था।” उन्होंने बताया कि विमान में 161 यात्री सवार थे और लैंडिंग से कुछ समय पहले ही विमान में संभवत: ऑयल फिल्टर से जुड़ी समस्या सामने आई। इसके चलते विमान देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर अपने निर्धारित समय से 20 मिनट देर से उतरा।

उड़ान संख्या आईएक्स 1028 वाले इस विमान का चालक दल और इसमें सवार सभी 161 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को ‘पैन-पैन’ संकेत भेजा जिसके बाद मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत एयरपोर्ट पर अग्निशमन और चिकित्सा के इंतजाम किए गए।

सावधानीपूर्वक की गई लैंडिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया, “इंदौर में उतरते समय ऑयल फिल्टर से जुड़ी एक संभावित समस्या के कारण, मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए चालक दल ने सावधानीपूर्वक प्लेन को सुरक्षित रूप से उतारा। हमारे पायलट इस प्रकार की एहतियाती स्थितियों को संभालने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित हैं।” उन्होंने बताया कि घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Supreme Court Took Cognizance of Floods : बाढ़-बारिश की तबाही पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, 4 राज्यों से भी मांगा जवाब