Emergency Landing: वायुसेना के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट सुरक्षित

854

Emergency Landing: वायुसेना के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट सुरक्षित

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर ने भिंड के जखमौली गांव के पास आपातकालीन लैंडिंग की है। सोमवार की सुबह यह आपातकालीन लैंडिंग की गई है। आपातकालीन लैंडिंग सुरक्षित रूप से की गई है जिसमें हेलीकॉप्टर के पायलट भी पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर को उतरते देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर ने भिंड के जखमौली गांव के पास खेत में आपातकालीन लैंडिंग की है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी इस वजह से पायलट को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

AH 64E अपाचे हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गई है। गनीमत यह रही कि तकनीकी खराबी आने पर समय रहते हेलीकॉप्टर की सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग करवा दी गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।