‘Emergency’ Stuck Again : ‘इमरजेंसी’ फिर सेंसर में अटकने से कंगना नाराज, ओटीटी की आजादी पर गुस्सा निकाला! 

नेटफ्लिक्स की फ़िल्म 'IC 814' के विवाद के बहाने ओटीटी की आजादी को कोसा!

249
'Emergency' Stuck Again :
'Emergency' Stuck Again :

‘Emergency’ Stuck Again : ‘इमरजेंसी’ फिर सेंसर में अटकने से कंगना नाराज, ओटीटी की आजादी पर गुस्सा निकाला! 

Mumbai : कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। फिल्म पर विवाद छिड़ने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म का सर्टिफिकेट वापस ले लिया। अब फ़िल्म की रिलीज एक बार फिर टल गई। उल्लेखनीय है कि फ़िल्म में सिखों के गलत चित्रण पर विवाद हो गया और कई राज्यों के हाईकोर्ट में इस फ़िल्म को लेकर याचिका दायर हो गई।

‘इमरजेंसी’ की लीड एक्ट्रेस-, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर होने के साथ बीजेपी सांसद कंगना ने अपनी फिल्म अटकने का इनडायरेक्ट जिक्र करते हुए नेटफ्लिक्स पर रिलीज फ़िल्म ‘IC 814’ के विवाद पर कमेंट किया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की आजादी पर सवाल उठाया। कंगना ने ‘एक्स’ पर लिखा ‘देश का कानून ये है की ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लोग, बिना सेंसरशिप या परेशानी के, इतनी हिंसा और न्यूडिटी दिखा सकते हैं जो किसी ने सोची भी न हो। लोग राजनीति से प्रेरित अपने भयानक इरादों को सूट करने के हिसाब से, रियल लाइफ इवेंट्स के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।

दुनिया भर के कम्युनिस्ट और लेफ्टिस्ट लोगों को ऐसे देशद्रोही एक्सप्रेशन के लिए पूरी आजादी है। लेकिन, एक राष्ट्रवादी के तौर पर कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म हमें ऐसी फिल्में नहीं बनाने देगा को भारत की एकता और अखंडता दिखाती हो।’

अपनी पोस्ट में कंगना ने आगे कहा ‘ऐसा लगता है कि सेंसरशिप हम में से केवल कुछ ही लोगों के लिए है जो इस देश के टुकड़े नहीं करना चाहते और ऐतिहासिक तथ्यों पर फिल्में बनाते हैं। ये बुरी तरह निराशाजनक और अन्यायपूर्ण है।’