Emotional Rohit : राष्ट्रगान के समय रोहित शर्मा के आंसू छुपे नहीं रहे!

भारतीय फैंस को बेहद पसंद आ रहा वो वीडियो!

969

Emotional Rohit : राष्ट्रगान के समय रोहित शर्मा के आंसू छुपे नहीं रहे !

Melbourne : भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महा मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज कर दी। खेल की शुरुआत के समय राष्ट्रगान के दौरान कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वे राष्ट्रगान के वक्त काफी इमोशनल नजर आए। इस वीडियो को जमकर पसंद किया जा रहा है।

खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रगान का वक्त बेहद भावुक करने वाला क्षण होता है। कई बार खिलाड़ी भावुक हो जाते हैं, तो कई बार खिलाड़ियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी उन्हीं खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो मैदान पर अपनी आक्रामकता के साथ-साथ कई बार अपने भावुक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं।

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी इमोशनल है। टॉस जीतकर एक तरफ रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जब राष्ट्रगान हुआ तो रोहित शर्मा काफी भावुक दिखे और वे अपने आंसू नहीं रोक सके। बाद में जैसे-तैसे उन्होंने अपने आपको संभाला और हंसने की एक्टिंग करते नजर आए।

छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण में रोहित के इन भावुक पलों पर केंद्रित एक ट्वीट किया है.