Empanelment of Secretary on the card:1992 बैच के IAS अधिकारियों का सचिव के लिए एम्पैनलमेंट किसी भी दिन

मध्यप्रदेश कैडर के 3 अधिकारी भी बनेंगे सचिव

1075
IAS Transfer

Empanelment of Secretary on the card:1992 बैच के IAS अधिकारियों का सचिव के लिए एम्पैनलमेंट किसी भी दिन

नई दिल्ली: केंद्र सरकार 1992 बैच के IAS अधिकारियों को सचिव के पद पर एम्पैनल करने जा रही है। सूत्रों पर अगर भरोसा किया जाय तो इस बैच के IAS अधिकारियों का एम्पैनलमेंट किसी भी दिन हो सकता है। यह भी पता चला है कि इसी के साथ 1990 और 1991 बैच के वे अधिकारी भी सचिव के एम्पैनलमेंट में शामिल हो सकते हैं, जिन्हें रिव्यू में हरी झंडी मिल गयी है।

यहां यह बताना जरूरी है कि 1992 बैच के 19 IAS अधिकारी नवंबर 2019 में अपर सचिव एम्पैनल हो गये थे। सूत्रों के अनुसार सचिव के प्रस्तावित एम्पैनलमेंट में इन अधिकारियों को ही शामिल करने की कवायद चल रही है। हालांकि प्रशासनिक गलियारों में चल रही चर्चा के अनुसार कुल 32 IAS अधिकारी एम्पैनल किए जा सकते हैं। इनमें मध्य प्रदेश काडर के पंकज अग्रवाल, वी एल कांता राव और नीलम शमी राव के नाम भी बताए जा रहे हैं।