EE के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी, वरिष्ठ अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, की स्थानांतरण की मांग

864

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी, 100 से अधिक कर्मचारियों ने एकत्रित होकर प्रबंध निदेशक के नाम अधीक्षण यंत्री को सौंपा ज्ञापन, सेंधवा संभाग के कार्यपालन यंत्री के स्थानांतरण की करी मांग

बड़वानी: मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आज बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर सेंधवा संभाग के कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहिरवार के तानाशाही रवैए के खिलाफ लामबंद होकर प्रबंधक निदेशक के नाम अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों का कहना है कि कार्यपालन यंत्री के द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों को बेवजह परेशान किया जाता है। आदिवासी वर्ग के अधिकारियों कर्मचारियों को जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया जाता है। साथ ही शासकीय अवकाश के दिन भी उन्हें ऑफिस वर्क के लिए बुलाया जाता है।

अधिकारियों कर्मचारियों को प्रताड़ित कर अवैध वसूली के लिए कहा जाता है। साथ ही शो कॉज नोटिस, इंक्रीमेंट रोकने, सस्पेंड कर देने इत्यादि की धमकी दी जाती है। इनकी प्रताड़ना के कारण ही राजपुर ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र के प्रभारी डिप्रेशन में आकर बीपीएम शुगर से पीड़ित हो गए हैं। कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर कार्यपालन यंत्री के स्थानांतरण की मांग की है

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, सादिक शेख-