रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

1369

रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

ग्वालियर: ग्वालियर जिले में ग्राम पंचायत उटीला के ग्राम रोजगार सहायक घनश्याम गुर्जर की सेवाएं समाप्त कर दी है।
ग्वालियर के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि रोजगार सहायक के विरुद्ध ग्राम पंचायत की सरपंच राधिका हेमेंद्र सिंह द्वारा अनियमितताएं संबंधी कई शिकायतें की गई थी। इन शिकायतों की जांच में रोजगार सहायक द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरती जा कर वरिष्ठ के आदेशों की अवहेलना करना पाया गया है।

उन्हें इस संबंध में कई बार नोटिस जारी कर समक्ष सुनवाई का मौका भी दिया गया लेकिन उनके द्वारा कोई तथ्य,साक्ष्य अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत उटीला जनपद पंचायत मुरार जिला ग्वालियर के ग्राम रोजगार सहायक घनश्याम सिंह गुर्जर की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।

देखिए कलेक्टर द्वारा जारी आदेश-