सरदार पटेल हायर सेकेंडरी स्कूल में रोजगार मेला संपन्न

विद्यार्थियों को मिला करियर मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायी संदेश

75

सरदार पटेल हायर सेकेंडरी स्कूल में रोजगार मेला संपन्न

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर । लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक–2, मंदसौर में आयोजित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत रोजगार मेला का समापन कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के अवसरों, करियर चयन एवं भविष्य निर्माण हेतु सही दिशा और प्रेरणा प्रदान करना रहा।

IMG 20260131 WA0166

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमान अधिकारी कर्नल ज्योति प्रकाश, 5 एमपी बटालियन एनसीसी मन्दसौर तथा

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ घनश्याम जी बटवाल (जन परिषद अध्यक्ष और पूर्व छात्र ,वरिष्ठ पत्रकार) ने की। विशेष अतिथि के रूप में श्री शुभम पाटीदार (एस.डी.एम. ग्रामीण) मंदसौर उपस्थित रहे।

अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनुशासन, आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण एवं करियर निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।

IMG 20260131 WA0168

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री शुभम पाटीदार ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रेरित किया ।

मुख्य अतिथि कर्नल ज्योति प्रकाश ने कौशल विकास पर विशेष जोर देते हुए कहा कि—

“बिना कौशल विकास के ज्ञान अधूरा है। कौशल विकास ही आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचा सकता है।”

IMG 20260131 WA0169

डॉ घनश्याम बटवाल ने पत्रकारिता को भी कैरियर के रूप में लेने की सलाह दी । आपने कहा कि एकेडमिक क्लास ओर डिग्री के साथ अन्य रुचि की विधाओं में भी निपुणता प्राप्त करें अपनी हॉबी को लेकर सक्रिय रहे और लक्ष्य पर पहुंचे।

कार्यक्रम के दौरान NCC के बेस्ट कैडेट नारायण सिंह को शील्ड और प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया एवं विशेष रुप से 21 mp बटालियन के सूबेदार सरताज आलम खान एवं किशन कुमार को भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के महारानी जयवंता कंवर उद्यान में अतिथियों द्वारा पौधे रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय सिंह पुरावत का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणादायी संदेश देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री जितेंद्र कुमार चौरसिया द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती हंसा दुबे ने किया।

इस पांच दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण का भी सराहनीय सहयोग रहा।

5 दिवसीय कैरियर मेले दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा कौशल एवं विकास की जानकारी दी जैसे कृषि,बैंकिंग,नर्सिंग,पुलिस,भारतीय सेना ,psc,upsc,आर्युवेद आदि

इसने 9वी से 12वी तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया

रोजगार मेला विद्यार्थियों के लिए जानकारी, मार्गदर्शन एवं प्रेरणा का एक सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ और विद्यालय परिवार द्वारा यह आयोजन अत्यंत सफल रूप से संपन्न किया गया।