ENC Annoyed: एलिवेटेड रोड निर्माण में ढिलाई देख नाराज हुए ENC, हर 15 दिन में होगी समीक्षा

152

ENC Annoyed: एलिवेटेड रोड निर्माण में ढिलाई देख नाराज हुए ENC, हर 15 दिन में होगी समीक्षा

भोपाल: लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्वालियर में ट्रिपल आईटीएम से महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक बन रहे एलिवेटेड कॉरीडोर के निर्माण कार्य में ढिलाई देख विभाग के प्रमुख अभियंता ENC केपीएस राणा ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कार्यपालन यंत्री को हर पंद्रह दिन में काम की समीक्षा करने और बारिश के पहले संसाधन बढ़ाते हुए गर्डर की लांचिंग और स्लैब का काम पूरा करने के निर्देश दिए है।

लोक निर्माण मंत्री के निर्देश पर विभाग में अलग-अलग स्थानों पर निर्माण कार्यो के औचक निरीक्षण करने और कमियों और गुणवत्ताहीन काम पर दोषियों पर कार्यवाही करने और उन्हें नोटिस जारी कर काम सही कराने की प्रक्रिया इन दिनों विभाग में चल रही है।

लोक निर्माण विभाग के ENC केपीएस राणा निरीक्षण करने ग्वालियर पहुंचे थे। उनके साथ कार्यपालन यंत्री जोगिन्दर सिंह, एसएल सूर्यवंशी, वीके झा सहित अन्य अधिकारियों ने यहां ट्रिपल आईटीएम से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक पहले चरण में बन रहे एलिवेटेड कॉरीडोर का निरीक्षण किया। इस कार्य को कराने के लिए वर्ष 22-23 में अनुबंध कराया गया था और फरवरी 2025 तक यह काम पूरा हो जाना था लेकिन कई जगह भूअर्जन न हो पाने और अतिक्रमण के कारण काम में देरी हुई है।

ENC ने काम में देरी पर ठेकेदार पर नाराजगी जाहिर करते हुए ईई को उन्हें नोटिस देकर समय पर काम कराने को कहा है। उन्होंने निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों से कहा कि बारिश में अभी दो महीने शेष है, इस दौरान संसाधन बढ़ाकर गर्डर की लांचिंग और स्लैब का काम पूरा कराया जाए।