
Encounter of a Goon : ग्वालियर में गुंडे का शार्ट एनकाउंटर!
Gwalior : मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस को सोमवार तड़के बड़ी सफलता मिली हैं। जहां 10 हजार रुपए के इनामी गुंडे कपिल यादव को उटीला थाना क्षेत्र के बंधौली के ईंट भट्टों पर पुलिस ने अल सुबह घेराबंदी कर शॉर्ट एनकाउंटर कर पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम जैसे ही उटीला इलाके में पहुंची, वहां पहले से मौजूद कपिल यादव ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कपिल यादव को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। शॉर्ट एनकाउंटर से पहले पुलिस ने कपिल के 1 अन्य साथी अमन यादव को भी अवैध हथियार के साथ कल यानी रविवार रात को मेलाग्राउंड से गिरफ्तार किया है।
इसके बाद से लगातार पुलिस कपिल के पीछे लगी हुई थी और रात भर पीछा करने के बाद पुलिस को यह सफलता मिली है। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कपिल यादव पर हत्या, लूट, मारपीट सहित दर्जन भर से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ने पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है। ग्वालियर SSP धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि कपिल यादव कुख्यात बदमाश हैं। उस पर 1 दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। जिसमें 3 अपराध हत्या के प्रयास के हैं। वह जेल में भी रह चुका है और जमानत पर बाहर था। उसकी जमानत होने पर भी वह अपराध कर रहा था पुलिस उसकी जमानत कैंसल करा चुकी थी। इस बीच 3 दिन पहले बीजेपी नेता पर हमला किया था, जिसके बाद से वह पुलिस की रडार पर था और आज पुलिस ने उसे शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया!





