Encroacher : नगर निगम ने कि अस्थाई अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाहीं!

1271

Encroacher : नगर निगम ने कि अस्थाई अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाहीं!

 

Ratlam : सड़क व फुटपाथ पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध नगर निगम ने कार्यवाही करते हुए संबंधितों का सामान जब्त कर भविष्य में अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी, साथ ही कचरा एवं गंदगी करने वालों पर भी जुर्माना किया गया।

निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार नगर निगम के दल ने वेदव्यास कालोनी स्थित कंचन प्लास्टिक (लच्छू कबाड़ी), शहीद चौक पर दुकानदार इमरान द्वारा सड़क फैलाएं गए सामान को जब्त किया गया साथ ही मोमीनपुरा में कबाड़ा व्यवसायी रफीक खान पर 2 हजार रुपए का जुर्माना कर भविष्य में अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी।

इसके अलावा कचरा एवं गंदगी फैलाने वाले दिनेश प्रजापति पर 1 हजार रूपए व किरण सोनी पर 500 रूपए का जुर्माना किया गया व फुटकर व्यवसायी से 18 किलो अमानक पॉलीथीन जब्त की।

कार्यवाहीं में दल प्रभारी राजेंद्र सिंह पंवार, राकेश शर्मा, रवि टाक, कृष्णदास बैरागी, कमलेश सिंह गोयल उपस्थित थे।