Encroachment Demolished : सड़क में बाधक नफीस बेकरी का अतिक्रमण ध्वस्त!
Indore : कनाडिया रोड से खजराना गणेश मंदिर तक प्रस्तावित नई सड़क में बाधक खजराना क्षेत्र में नफीस बेकरी के 20 हज़ार वर्ग फ़ीट से भी बड़े कारखाने के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। नगर निगम ने कनाडिया से खजराना मंदिर के आरई-2 लिंक रोड निर्माण के लिए 5 आरक्षित जमीन पर अवैध निर्माण करने पर हटाने की कार्रवाई की।
सड़क के लिए आरक्षित जमीन पर नफीस बेकरी के संचालकों द्वारा अवैध निर्माण कर यातायात बाधित करने पर के साथ ही लगभग 20 हज़ार वर्गफीट से अधिक निर्माण बिना अनुमति करने पर निगम द्वारा क्राउन कम्युनिटी हॉल को रिमूवल करने की कार्रवाई की गई। सड़क में बाधक उक्त निर्माण को हटाने के लिए नगर निगम द्वारा नफीस बेकरी के मालिक अब्दुल रहीस को नोटिस जारी किया था। नोटिस में दी गई समय अवधि समाप्त होने के बाद नगर निगम द्वारा क्राउन कम्युनिटी हॉल खजराना पर रिमूवल की कार्रवाई की गई।
इस संबंध कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि नफीस बेकरी का संबंध मंजूर भांगवाला से है। ये उसी परिवार से जुड़ा है। ऐसी कई शिकायतें भी मिली कि मंजूर भंगवाला को इस परिवार से मदद मिलती रही है। फिर जिस तरह का अतिक्रमण किया गया वो ये दर्शाता है कि उद्दंडता किस स्तर की है। ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई होती रहेगी। उन्होंने कहा कि आज की इस कार्रवाई का एक एंगल नशे के खिलाफ जारी ठोस अभियान से भी जुड़ा है। कलेक्टर के मुताबिक नफीस बेकरी परिवार का भांग माफिया मुजाहिद खान उर्फ मंजूर भांगवाला से भी नजदीकी संबंध सामने आया। साथ ही यह अवैध निर्माण भी कई अवैध गतिविधियों की तरफ इशारा कर रहा है। कलेक्टर ने शहर में नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाने के भी संकेत दिए। जबकि, नफीस बेकरी के कर्ताधर्ताओं की कथित अवैध गतिविधियां भी निशाने पर हैं।
राह आसान होगी
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नगर निगम ने आज एक बड़ी कार्रवाई की। कनाडिया रोड से खजराना मार्ग के बीच प्रस्तावित सड़क पर किया गया बड़ा अवैध निर्माण हटाया गया। अब्दुल रईस नामक व्यक्ति ने सड़क एरिया में करीब 20 हजार स्क्वेयर फीट का अतिक्रमण कर रखा था। अब्दुल रईस नफीस बेकरी का संचालक है। अवैध निर्माण हटाने से कनाडिया से खजराना तक बनने वाली सड़क की राह आसान होगी। निगम अफसरों ने बताया कि नफीस बेकरी के मालिक अब्दुल रहीस ने क्राउन कम्युनिटी हॉल का अवैध निर्माण कर रखा था, जिसे निगम के दस्ते ने जमींदोज कर दिया है। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, अधीक्षण यंत्री अनूप गोयल भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक अंकित बिरथरिया, रिमूवल विभाग के बबलू कल्याणे एवं बड़ी संख्या में रिमूवल अमला उपस्थित था।
मंजूर पर अभी तक मेहरबानी
भांग माफिया मुजाहिद के भवन क्रमांक 48 ब्रुक बॉन्ड कॉलोनी के मालिकाना के दस्तावेज पेश करने का नोटिस 22 जुलाई को नगर निगम झोन क्रमांक 15 की और से दिया गया था, जिसका आज तक जवाब तक नहीं दिया गया। यह मकान अवैध बना हुआ है। पर, मंजूर भांग वाला के नेताओं से संबंध होने के कारण आज तक न तो जोन 15 पर दस्तावेज पेश किए गए और समय मांगा गया। जानकारी के अनुसार जोन 15 के झेडओ नदीम खान और नगर निगम का एक अधिकारी अरोलिया इसे संरक्षण दे रहे हैं। झेडओ से बात की गई, तो उन्होंने किसी निगम अधिकारी अरोलिया का नाम लिया जब अरोलिया से बात की तो कहा कि मैं दिखवाता हूं।