Encroachment Removed : इंदौर के रिंग रोड के मूसाखेड़ी चौराहे के आसपास से अतिक्रमण हटाया गया!

यातायात बाधित करने वाले कई वाहनों से जुर्माना वसूला गया, जब्त भी किया!

37

Encroachment Removed : इंदौर के रिंग रोड के मूसाखेड़ी चौराहे के आसपास से अतिक्रमण हटाया गया!

Indore : शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता और आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा के निर्देशन में राजस्व, पुलिस और नगर निगम के अमले द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। इस सिलसिले में बुधवार को मूसाखेड़ी चौराहे के आसपास चार मार्गों पर सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर निगम की टीम ने फुटपाथ पर सामान रखने पर 4 दुकानों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 12 हजार 500 रूपए वसूले।

IMG 20241002 WA0157

रिमूवल टीम द्वारा सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए 5 ट्रक सामान जब्त किया गया। इसी तरह पुलिस की ट्रैफिक टीम द्वारा 8 वाहनों पर 10 हजार 500 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही सड़कों और फुटपाथों पर खड़े 2 बस, 1 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 कार और 8 दो पहिया वाहन जब्त किए। कार्रवाई के दौरान लगभग 30 दुकानों को समझाईश भी दी गई।

संयुक्त कार्यवाही में एसडीएम ओम नारायण सिंह, एसीपी हिंदूसिंह मुवेल, झोनल अधिकारी निर्माता हिंडोलिया, बिल्डिंग निरीक्षक जीशान चिश्ती, टीआई रेखा सिंह, एएसआई ओमपाल यादव, सूबेदार सुरेन्द्र सिंह, निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।